अगर आप भी इस तरह के कन्फ्यूजन में हैं तो लोगों की इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए मारूति सुजुकी भी सेकेंड हैंड गाड़ियां बेचती है। कंपनी अपने True Value स्टोर के जरिए अपनी ही पुरानी गाड़ियों को बेचती है। यहां आपको 80 से 95 हजार रुपये की रेंज में भी कार मिल सकती है।
Maruti की पुरानी कारें मिल रही हैं यहां 80 से 95 हजार रुपये की रेंज में , जानें कैसे खरीद सकते हैं |
पुरानी कार खरीदना कई मायनों में फायदेमंद माना गया है। अगर आपका बजट कम है और नई कार पर निवेश करने में असमर्थ हैं तो पुरानी कार खरीदकर आप अपनी जरूरत को पूरा कर सकते हैं। अगर आप एक नए ड्राइवर हैं यानी कि आप अभी कार चलाना सीख रहे हैं तो पुरानी कार खरीदना फायदेमंद माना जाता है।
style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">
पुरानी कार खरीदने से पहले लोगों के मन में यह संकोच होता है कि वे कहां से कार खरीदें? दरअसल पुरानी कार खरीदने के लिए बाजार में कई तरह के विकल्प मौजूद होते हैं। ऐसे में एक ग्राहक को समझ नहीं आता किस विकल्प को चुनें। मसलन कार डीलर से संपर्क करें या फिर डायरेक्ट कार के मालिक से संपर्क साधे। इसके साथ ही सबसे बड़ा कन्फ्यूजन यह होता है कि कार बेहतर कंडीशन में होगी या नहीं।
अगर आप भी इस तरह के कन्फ्यूजन में हैं तो लोगों की इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए मारूति सुजुकी भी सेकेंड हैंड गाड़ियां बेचती है। कंपनी अपने True Value स्टोर के जरिए अपनी ही पुरानी गाड़ियों को बेचती है। यहां आपको 80 से 95 हजार रुपये की रेंज में भी कार मिल सकती है।
Wagon R LXI: वेबसाइट पर कंपनी 2009 मॉडल की वैगन आर एलएक्स आई सेल कर रही है। पेट्रोल इंजन वाली यह कार 94,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 85,046 किलोमीटर चल चुकी है।
style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">
Wagon R LXI: वेबसाइट पर कंपनी 2008 मॉडल की वैगन आर एलएक्स आई सेल कर रही है। पेट्रोल इंजन वाली यह कार 80,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 30,359 किलोमीटर चल चुकी है।
Wagon R VXI: इस कार का 2006 मॉडल की बिक्री के लिए उपलब्ध है। पेट्रोल इंजन वाली यह कार 80,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 94,587 किलोमीटर चल चुकी है।
नोट: गाड़ियों से जुड़ी जो भी जानकारी यहां पर दी गई है वह True Value वेबसाइट पर जानकारी के मुताबिक है। पुरानी कार खरीदते वक्त दस्तावेजों व गाड़ी की कंडीशन की जांच स्वयं करें। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की ये सभी कार दिल्ली सर्किल में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।