Maruti Celerio, घर लाये 48 हजार रुपये की डाउनपेमेंट पर; हर महीने किंतनी देनी होगी EMI जानिये

कंपनी की इस एंट्री लेवल हैचबैक कार में ग्राहकों को एस-सीएनजी बीएस6 वेरिएंट भी मिलता है। कंपनी इसे कई वेरिएंट में बेचती है इसका शुरुआती मॉडल LXI (Petrol) 4.41 लाख रुपये (दिल्ली एक्सशोरूम) में मिल जाता है।

देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की लोकप्रिय हैचबैक सेलेरियो ग्राहकों के बीच एक पॉपुलर विकल्प मानी जाती है। कम बजट में बेहतर प्रफॉर्मेंस के दम पर इस कार ने अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। कार के लुक्स और फीचर्स लोगों को पसंद आते रहे हैं।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

यह कार आल्टो से साइज में थोड़ी बड़ी है। कंपनी की यह कार भी काफी ज्यादा बेची गई है। कंपनी की इस एंट्री लेवल हैचबैक कार में ग्राहकों को एस-सीएनजी बीएस6 वेरिएंट भी मिलता है। कंपनी इसे कई वेरिएंट में बेचती है इसका शुरुआती मॉडल LXI (Petrol) 4.41 लाख रुपये (दिल्ली एक्सशोरूम) में मिल जाता है।

वहीं टॉप मॉडल VXI CNG Optional (CNG) 5.68 लाख रुपये (दिल्ली एक्सशोरूम) तक में उपलब्ध है। अगर आप इस कार को लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इसका शुरुआती मॉडल महज 48 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के साथ घर ले जा सकते हैं। बाकी अमाउंट लोन करवा सकते हैं जिसपर सालाना 9.8 फीसदी ब्याज देना होगा।

अगर आप 48 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद इस कार को खरीदते हैं तो पांच साल के लिए आपका कुल लोन अमाउंट 4,36,597 रुपये होगा। इस तरह आपको ब्याज सहित कुल 5,53,980 रुपये देने होंगे। यानी आपको कुल 1,17,383 रुपये ब्याज के रूप में देने होंगे। इस दौरान आपको प्रति माह 9,233 रुपये की ईएमआई का भुगतान पांच साल तक करना होगा।