Maruti Ciaz मात्र 93 हजार रुपये की डाउनपेमेंट कर घर लाये; कितनी चुकानी होगी EMI

Maruti Ciaz: अगर आप इस कार का बेस मॉडल खरीदना चाहते हैं तो 93 हजार रुपये की डाउनपेमेंट कर इसे घर ले जा सकते हैं। आपको इसके बाद पांच साल तक हर महीने 17,748 रुपये की ईएमआई भरनी होगी।


Maruti Ciaz: मारुति सुजुकी भारत में सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी में से एक है। कंपनी कम बजट में बेहतरीन प्रफॉर्मेंस कार ग्राहकों को ऑफर करती आई है। कंपनी की एक ऐसी ही कार सियाज भी है। 



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">


Maruti Ciaz की एक्स शोरूम (नई दिल्ली) कीमत 8.31 लाख से 11.09 लाख रुपये के बीच है।

इस कार के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो 1462 सीसी इंजन वाली यह कार 103.25 बीएचपी जनरेट करती है। इसके साथ ही पावर विंडो, फ्रंट, पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशन, एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। यह गाड़ी पांच वेरिएंट सिग्मा (बेस), डेल्टा, जेटा, अल्फा और एस (टॉप) में उपलब्ध है।

अगर आप इस कार का बेस मॉडल खरीदना चाहते हैं तो 93 हजार रुपये की डाउनपेमेंट कर इसे घर ले जा सकते हैं। आपको इसके बाद पांच साल तक हर महीने 17,748 रुपये की ईएमआई भरनी होगी। 

इस कार पर आपको पांच साल का लोन लेना होगा। इस तरह 93 हजार रुपये की डाउनपेमेंट करने के बाद आपको लोन अमाउंट कुल 8,39,218 रुपये को होगा।

इस तरह आपको इस कुल लोन अमाउंट पर 10,64,880 रुपये भरने होंगे। यानी कि आपको कुल 2,25,662 रुपये ब्याज के रूप में भरने होंगे। इस लोन अमाउंट पर 9.8 फीसदी ब्याज दर लागू रहेगी। 

वहीं अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई थोड़ी कम हो तो आप 6 साल के लिए भी लोन ले सकते हैं।

इस दौरान 93 हजार रुपये की डाउनपेमेंट करने के बाद आपको लोन अमाउंट कुल 8,39,218 रुपये को होगा। इस तरह आपको इस कुल लोन अमाउंट पर 11,13,336 रुपये भरने होंगे। 

यानी कि आपको कुल 2,74,118 रुपये ब्याज के रूप में भरने होंगे। इस दौरान आपकी ईएमआई 6 साल के लिए 15,463 रुपये होगी।