Maruti Swift Dzire: 65 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद आपको प्रति माह 12,284 रुपये की ईएमआई भरनी होगी। इस दौरान आपका लोन अमाउंट 5,80,838 रुपये होगा।
Maruti Swift Dzire: साल खत्म होने को है और अगर आप नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो मारूति स्विफ्ट डिजायर कार खरीद सकते हैं।
style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">
यह मारूति की बेहतरीन कार में से एक मानी जाती है। भारतीय ग्राहकों के बीच इस कार को हाथों-हाथ लिया जाता है।
यह मारुति की कॉम्पैक्ट सेडान है। अगर आप इस कार को लेना चाहते हैं तो 65 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद इसका बेस मॉडल (LXI Petrol) घर ले जा सकते हैं। इसकी एक्स शोरूम कीमत 5.89 लाख रुपये (दिल्ली) है।
65 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद आपको प्रति माह 12,284 रुपये की ईएमआई भरनी होगी। इस दौरान आपका लोन अमाउंट 5,80,838 रुपये होगा और आपको कुल 7,37,040 रुपये देने होंगे।
यानी आपको ब्याज के रूप में 1,56,202 रुपये देने होंगे। बैंक पांच साल के लिए यह लोन अप्रूव करेगा और इसपर 9.8 फीसदी ब्याज दर लागू होगी।
style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">
वहीं अगर आप इस कार को 6 साल के लोन पीरियड के लिए लेना चाहते हैं तो आपको कुल 7,70,544 रुपये देने होंगे। आपको ब्याज के रूप में 1,89,706 देने होंगे। इस दौरान आपको प्रति माह 10,702 रुपये भरने होंगे।
इसी तरह अगर आप इस कार को 7 साल के लोन पीरियड के लिए लेना चाहते हैं तो आपको कुल 8,04,972 रुपये देने होंगे। आपको ब्याज के रूप में 2,24,134 देने होंगे। इस दौरान आपको प्रति माह 9,583 रुपये भरने होंगे।
बता दें कि इस कार में 1197 सीसी का इंजन लगा है और जो कि 88.5 बीएचपी जनरेट करता है। मैनुअल ट्रांसमिशन वाली यह कार 23.26 प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसमें एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टमपैसेंजर एयरबैगड्राइवर एयरबैगपावर स्टीयरिंग दिए गए हैं।