Maruti Ritz और Toyota Etios G जैसी कारें खरीदें 2.50 लाख रुपये से भी कम में, जानें कैसे खरीदें

Used cars: आपका बजट अगर 2.50 लाख रुपये से कम है तो इस प्राइस रेंज़ में आपको Maruti Ritz के अलावा Toyota Etios G और Renault Kwid जैसी गाड़ियां आसानी से मिल जाएंगी। जानें इन गाड़ियों से जुड़ी डिटेल्स।

 Maruti Ritz और Toyota Etios G जैसी कारें खरीदें 2.50 लाख रुपये से भी कम में, जानें कैसे खरीदें


Second Hand Cars, Used Cars: आपका अगर बजट नई गाड़ी लेने का नहीं है और आप 2.50 लाख रुपये से कम कीमत में कार तलाश रहे हैं 



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">


तो आप पुराने वाहन की बिक्री करने वाले ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म Cars24 पर कम कीमत में पुरानी कार खरीद सकते हैं। इस बजट में आपको Maruti Ritz, Toyota Etios G और Renault Kwid जैसी गाड़ियां मिल जाएंगी। आइए आपको इन गाड़ियों से जुड़ी जानकारी बताते हैं।

Maruti Ritz ZXI: इस Maruti Suzuki Car का 2010 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस गाड़ी को पहले मालिक द्वारा 2,50,799 रुपये में बेचा जा रहा है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि कार 41,737 किलोमीटर तक चलाई जा चुकी है, ये गाड़ी मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है।

Toyota Etios G: इस Toyota Car का 2011 मॉडल गाड़ी के दूसरे मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। पिछले 9 सालों में गाड़ी 44,565 किलोमीटर तक चलाई जा चुकी है। कार मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है और गाड़ी 2,30,099 रुपये में मिल रही है।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

Renault Kwid RXL: इस Renault Car का 2016 मॉडल गाड़ी के पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है और पिछले चार सालों में इस कार को 13,855 किलोमीटर तक चलाया जा चुका है। कार मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है, इस कार को 2,19,699 रुपये में बेचा जा रहा है।

नोट: ऊपर बताई गई सभी गाड़ियां दिल्ली सर्किल में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। ऊपर बताए गई Maruti Ritz, Toyota Etios G और Renault Kwid जैसी कारों से जुड़ी जो भी जानकारी दी गई है वह Cars24 वेबसाइट पर जानकारी के मुताबिक है। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें। पुरानी कार खरीदते वक्त दस्तावेज और गाड़ी की कंडीशन की जांच स्वयं करें।