Maruti S-presso घर लाये मात्र 25000 के डाउन पेमेंट में; जानिये कितनी देनी होगी EMI

Maruti S-presso की एक्स शोरूम कीमत 4 लाख 15 हजार रुपये है। इस कार के लिए आप अगर 25 हजार रुपये का डाउनपेमेंट करते हैं तो सात साल के लिए 5982 रुपये की मासिक ईएमआई बनेगी।

नए साल में लगभग सभी कार बनाने वाली कंपनियां दाम बढ़ाने वाली हैं। इन कंपनियों में मारुति सुजुकी भी शमिल है। देश की सबसे बड़ी कार मेकर कंपनी मारुति सुजुकी की कई ऐसी कारें हैं जो आम लोगों के बजट में हैं। इन्हीं में से एक Maruti S-presso भी है।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

आप सिर्फ 200 रुपये प्रति दिन के खर्च पर भी इस कार को शोरूम से घर ले जा सकते हैं। आइए जानते हैं इसका कैल्कुलेशन। दरअसल, Maruti S-presso की एक्स शोरूम कीमत 4 लाख 15 हजार रुपये है। 

इस कार के लिए आप अगर 25 हजार रुपये का डाउनपेमेंट करते हैं तो सात साल के लिए 5982 रुपये की मासिक ईएमआई बनेगी। ईएमआई का ये कैल्कुलेशन 7.5 फीसदी की ब्याज दर पर है। हालांकि, एसबीआई समेत कई बैंक अब 7 फीसदी से भी कम में कार लोन दे रहे हैं।

सिर्फ 200 रुपये का खर्च: अब मासिक ईएमआई 5982 रुपये को प्रति दिन के हिसाब से देखें तो जेब पर करीब 200 रुपये का बोझ पड़ेगा। यानी आप 200 रुपये प्रति दिन के हिसाब से मासिक ईएमआई देंगे। 

यहां आपको बता दें कि डाउनपेमेंट जितना ज्यादा करेंगे ईएमआई का बोझ भी उतना ही कम होगा।

वहीं, अगर आप लोन चुकाने की अवधि को 7 साल से घटाकर 5 साल करते हैं तो ईएमआई का बोझ तो बढ़ेगा लेकिन आप इस झंझट से करीब दो साल पहले मुक्त हो जाएंगे।

S-presso के बारे में : S-presso के बेस वैरिएंट की लेंथ 3565 mm, हाइट 1549 mm है। वहीं, व्हीलबेस 2380 mm और सीटिंग कैपिसिटी पांच लोगों की है। 

इस कार में EBD के साथ ABS, ड्राइवर साइड एयरबैग, सीट बेल्ट रिमाइंडर, रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, चाइल्ड प्रूफ रियर डोर लॉक जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मौजूद हैं। इंजन कैपिसिटी 998 cc, पावर 50 kW @ 5500 RPM, टार्क 90 Nm @ 3500 RPM, फ्यूल टैंक कैपिसिटी 27 लीटर की है।