Maruti Suzuki Breeza और S-Cross जैसी गाड़ियां मिल रही हैं यहाँ 6 लाख रुपये से भी कम में, जानें कैसे खरीदें

Used Cars: आप भी अगर 6 लाख रुपये से कम में खरीदना चाहते हैं Maruti Suzuki Breeza और S-Cross जैसी गाड़ियां। जानें क्या है इन गाड़ियों की कीमतें।

Maruti Suzuki Breeza और S-Cross जैसी गाड़ियां मिल रही हैं यहाँ 6 लाख रुपये से भी कम में, जानें कैसे खरीदें

Second Hand Cars: आप अगर Maruti Suzuki की महंगी कारें जैसे कि Breeza और S-Cross को खरीदना चाहते हैं लेकिन आपके पास नई गाड़ी खरीदने का बजट नहीं है तो आप सेकेंड हैंड कार भी खरीद सकते हैं।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

 मारुति सुजुकी की ना केवल नई गाड़ियों को बेचती है बल्कि मारुति सुजुकी की यूज्ड कार फर्म Truevalue के जरिए आप 6 लाख रुपये से कम कीमत में Breeza और S-Cross जैसी गाड़ियों को खरीद सकते हैं।

Vitara Brezza VDI: आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस कार का 2018 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। पिछले दो सालों में इस Maruti Suzuki Car को 37,553 किलोमीटर तक चलाया जा चुका है।

इस कार का डीजल वेरिएंट मिल रहा है और इस कार के पहले मालिक द्वारा 5,60,000 रुपये में बेचा जा रहा है। बता दें कि ये कार ट्रूवैल्यू सर्टिफाइड है, ग्राहकों को इस कार के साथ 1 साल की वारंटी और 3 फ्री सर्विस मिलेगी। इस कार का ग्रे कलर मॉडल मिल रहा है।

S-Cross DDIS 200 DELTA: इस मारुति सुजुकी कार का 2015 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है और पिछले पांच सालों में इस कार को 65,000 किलोमीटर तक चलाया जा चुका है।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

पहले मालिक द्वारा इस कार को 5,70,000 रुपये में बेचा जा रहा है। ये Maruti Suzuki S Cross कार भी ट्रूवैल्यू सर्टिफाइड है और इस गाड़ी के साथ भी ग्राहकों को 3 फ्री सर्विस और 1 साल की वारंटी मिलती है। 

गौर करने वाली बात यह है कि इस कार का भी डीजल वेरिएंट ही बिक्री के लिए उपलब्ध है। बता दें कि इस कार का व्हाइट कलर मॉडल मिल रहा है।

नोट: ऊपर बताई गई सभी Maruti Suzuki Cars के बारे में जानकारी Truevalue वेबसाइट पर जानकारी के अनुसार है। ये सभी कारें दिल्ली में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें। पुरानी कार खरीदते वक्त गाड़ी की कंडीशन और दस्तावेजों की जांच स्वयं करें।