Mi 11 Pro जल्द हो सकता हे भारत में लॉन्च; केमरे को लेकर मिली अहम जानकारी

टिप्सटर के अनुसार, Mi 11 Pro के डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन Mi 11 की तरह ही होंगे। इसका मतलब यह है कि प्रो मॉडल भी 6.81-इंच 2K डब्ल्यूक्यूएचडी (1,440x3,200 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले, अधिकतम ब्राइटनेस 1,500 निट्स और 515 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी के साथ आ सकता है।

Mi 11 Pro स्मार्टफोन Mi 11 जैसे ही डिस्प्ले के साथ दस्तक दे सकता है। यह लेटेस्ट जानकारी टिप्सटर द्वारा साझा की गई है। माना जा रहा था कि Xiaomi मी 11 के साथ इसका प्रो वेरिएंट भी लॉन्च करेगी। 



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

हालांकि, कंपनी ने रेगुलर मी 11 को अपने अगले फ्लैगशिप के तौर पर इस हफ्ते की शुरुआत में लॉन्च कर दिया था और मी 11 प्रो को कब लॉन्च किया जाएगा इस संबंध में किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई थी। 

अटकले लगाई जा रही है कि मी 11 प्रो चीन में Spring Festival के बाद लॉन्च किया जाएगा, जो कि 12 फरवरी से शुरू होगा।

Android Authority की रिपोर्ट के अनुसार, टिप्सटर Digital Chat Station ने वीबो पोस्ट पर कमेंट करते हुए दावा किया है कि Spring Festival तक रेगुलर Mi 11 शाओमी का केवल एकमात्र फ्लैगशिप मॉडल होगा।

उम्मीद है कि मी 11 प्रो को इस फेस्टिवल के बाद जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।

टिप्सटर के अनुसार, मी 11 प्रो के डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन मी 11 की तरह ही होंगे। इसका मतलब यह है कि प्रो मॉडल भी 6.81-इंच 2K डब्ल्यूक्यूएचडी (1,440x3,200 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले, अधिकतम ब्राइटनेस 1,500 निट्स, 5000000: 1 कंट्रास्ट रेशियो और 515 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी के साथ आ सकता है।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

डिस्प्ले के अलावा, यह भी बताया गया है कि मी 11 और मी 11 प्रो में एक जैसा डिज़ाइन लैंग्वेज़ दिया जा सकता है।

यदि हम पुरानी रिपोर्ट्स देखें, तो मी 11 प्रो स्मार्टफोन को लेकर अटकले लगाईं गई थी कि यह फोन 4,970 एमएएच की बैटरी और 55 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। 

इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया जाएगा। साथ ही इस फोन में मी 11 के मुकाबले अपग्रेडिड कैमरा सेटअप भी दिया जा सकता है।

फिलहाल, शाओमी ने मी 11 प्रो स्मार्टफोन को लेकर किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।