Micromax In 1b Sale Date: अगर आप इस Micromax Phone फोन को खरीदना चाहते हैं तो हम आपको इस फोन की अगली सेल तारीख की जानकारी देंगे। Flipkart और कंपनी की साइट से खरीद सकेंगे फोन।
Micromax In 1b Next Sale Date: आप भी अगर 8 हजार रुपये से कम बजट में नया Budget Smartphone खरीदना चाहते हैं
style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">
तो हम आज आपको इस Micromax Mobile फोन की अगली सेल तारीख के बारे में जानकारी देंगे। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस माइक्रोमैक्स स्मार्टफोन की बिक्री Flipkart और कंपनी की आधिकारिक साइट पर होती है।
Micromax In 1b Specifications सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले की बात करें तो ये मोबाइल भी स्टॉक एंड्रॉयड पर ही चलता है और इस Budget Smartphone में ग्राहकों को 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा।
प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: इस बजट फोन में मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी तक रैम और 64 जीबी तक स्टोरेज है।
बैटरी क्षमता: Micromax In 1b में 5000 एमएएच की बैटरी जान फूंकने के लिए दी गई है और यह 10 वॉट स्टैंडर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है।
कैमरा डिटेल्स: फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, इसका प्राइमरी कैमरा सेंसर 13 मेगापिक्सल का है, अपर्चर एफ/1.8 और सेकेंडरी कैमरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।
style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">
कनेक्टिविटी: फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5, जीपीएस, ए-जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल है।
Micromax In 1b Price in India
माइक्रोमैक्स के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से हाल ही में ट्वीट कर इस Micromax Mobile फोन की अगली सेल तारीख की जानकारी दी गई है। ट्वीट के अनुसार, माइक्रोमैक्स इन 1बी की अगली सेल अब 21 दिसंबर की मध्यरात्रि यानी 22 दिसंबर को होगी। ग्राहक इस फोन को Flipkart और माइक्रोमैक्स की आधिकारिक साइट से खरीद सकते हैं।
Micromax In 1b
कंपनी की आधिकारिक साइट पर काउंटडाउन (टाइमर लाइव) नज़र आ रहा है और जैसे जैसे सेल का समय पास आ रहा है टाइमर में समय कम होता दिखाई देगा। 21 दिसंबर की मध्यरात्रि (22 दिसंबर) को सेल शुरू होगी। फोन के तीन कलर वेरिएंट हैं, ग्रीन, ब्लू और पर्पल।
इस Micromax Phone के 2 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है। वहीं, इस स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 7,999 रुपये है।