Nokia PureBook X14 Price: भारत में लॉन्च हुआ पहला Nokia Laptop। जानें कितनी है कीमत और क्या है इसके फीचर्स। Flipkart पर होगी नोकिया प्योरबुक एक्स14 की बिक्री, जानें डिटेल्स।
Nokia PureBook X14 नोकिया का पहला लैपटॉप भारत में हुआ लॉन्च शानदार फीचर्स के साथ , कीमत जानें |
Nokia PureBook X14 Price: नोकिया ने भारत में अपने पहले लैपटॉप को ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया है। नया Nokia Laptop अल्ट्रा-विविड पिक्चर क्वालिटी के साथ आता है।
style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">
लैपटॉप में 10वीं पीढ़ी का इंटेल प्रोसेसर और विंडोज 10 प्री-इंस्टॉल मिलेगी। स्क्रीन के साइड में पतले बेज़ल और बड़ा टच पैड मिलेगा। आइए आपको नए नोकिया लैपटॉप की भारत में कीमत और इसके फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं।
Nokia PureBook X14 Specifications
नोकिया प्योरबुक एक्स14 में विंडोज 10 होम प्लस प्री-इंस्टॉल मिलेगा। बता दें कि लैपटॉप में डॉल्बी विज़न के साथ 14 इंच फुल-एचडी आईपीएस डिस्प्ले, स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 86 प्रतिशत, पीक ब्राइटनेस 250 निट्स और 178 डिग्री व्यूइंग एंगल के साथ आता है।
नए नोकिया लैपटॉप में 10वीं पीढ़ी के इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है और इसकी बेस फ्रीक्वेंसी 1.6 गीगाहर्ट्ज़ और टर्बो फ्रीक्वेंसी 4.2 गीगाहर्ट्ज़ तक है।
ग्राफिक्स के लिए इंट्रीग्रेटेड इंटेल यूएचडी 620 ग्राफिक्स के साथ 1.1 गीगाहर्ट्ज़ टर्बो स्पीड और 4K सपोर्ट, इंटेल क्विक सिंक वीडियो और इंटेल क्लियर वीडियो एचडी टेक्नोलॉजी का साथ मिलता है।
style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">
लैपटॉप में 8 जीबी डीडीआर4 रैम और 512 जीबी NVMe एसएसडी स्टोरेज है। इसके अलावा डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट भी मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.1, दो यूएसबी 3.1 पोर्ट, यूएसबी 2.0 पोर्ट, यूएसबी टाइप सी 3.1 पोर्ट, एचडीएमआई पोर्ट, एथरनेट जैक, ऑडियो आउट और माइक इन पोर्ट की सुविधा मिलती है।
Nokia का दावा है कि प्योरबुक एक्स14 सिंगल चार्ज पर 8 घंटे तक चलता है और यह 65 वॉच चार्जर के साथ आता है। ग्राहकों को लैपटॉप में विंडोज हेलो सर्टिफाइड एचडी आईआर वेबकैम के साथ फेस अनलॉक का भी सपोर्ट मिलेगा। इस लैपटॉप का वज़न केवल 1.1 किलोग्राम है।
Nokia PureBook X14 price in India
नोकिया प्योरबुक एक्स14 की कीमत 59,990 रुपये तय की गई है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि 18 दिसंबर से Flipkart पर ये लेटेस्ट Nokia Laptop प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा।
बता दें कि कंपनी ने लैपटॉप की सेल तारीख के बारे में फिलहाल कोई भी आधिकारिक जानकारी को साझा नहीं किया है। हालांकि, फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के अनुसार, लैपटॉप की एमआरपी 90,000 रुपये है। Nokia PureBook X14 का मैट ब्लैक फिनिश वेरिएंट उतारा गया है।