OnePlus 9 Lite भारत में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ जल्द होगा लॉन्च: जानिये फीचर्स ओर कीमत

फ्रेश लीक के अनुसार OnePlus 9 सीरीज़ के तीसरे मॉडल का नाम OnePlus 9E नहीं बल्कि OnePlus 9 Lite होगा। इस रिपोर्ट में यह भी जानकारी दी गई है कि फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस होगा न कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से।

OnePlus 9 Lite स्मार्टफोन की कीमत और लॉन्च तारीख का खुलासा नई लीक के जरिए हो गया है। वनप्लस 9 OnePlus की अगली फ्लैगशिप सीरीज़ हो सकती है और कहा जा रहा है कि इस सीरीज़ में तीन स्मार्टफोन शामिल होंगे। नई फ्लैगशिप सीरीज़ अगले साल लॉन्च की जाएगी। 



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

इससे पहले सामने आ चुकी रिपोर्ट्स के अनुसार इस सीरीज़ के तीसरे स्मार्टफोन मॉडल का नाम OnePlus 9E होगा। वहीं अब फ्रेश लीक के अनुसार तीसरे मॉडल का नाम वनप्लस 9ई नहीं बल्कि OnePlus 9 Lite होगा। पुरानी लीक्स की मानें, तो यह फोन लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस होगा।

Android Central ने सूत्रों का हवाला देते हुए रिपोर्ट में जानकारी दी है कि OnePlus 9 Lite स्मार्टफोन OnePlus 9 सीरीज़ का तीसरा मॉडल होगा। लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस होगा न कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के। 

हालांकि, OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro स्मार्टफोन क्वालकॉम के लेटेस्ट फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ आएंगे। रिपोर्ट से संकेत मिलते हैं कि सीरीज़ का तीसरे मॉडल 'लाइट' वेरिएंट की कीमत वनप्लस 9 सीरीज़ के बाकि दो मॉडल्स से ज्यादा आकर्षित होगी।  



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

तीन मॉडल्स के लॉन्च के साथ वनप्लस अपनी दो-मॉडल सीरीज़ वाली रणनीति को शिफ्ट करने की दिशा में मन बनाती प्रतीत हो रही है, जो कि पिछले साल OnePlus 7 Pro के साथ शुरू हुई थी। यदि नई रिपोर्ट पर विश्वास किया जा सके, तो वनप्लस आगे भी अपनी सीरीज़ में ग्राहकों के लिए कई विकल्प पेश कर सकती है। 

रिपोर्ट में यह भी संकेत मिलते हैं कि वनप्लस 9 लाइट की कीमत $600 (लगभग 44,100 रुपये) हो सकती है। वहीं, वनप्लस 9 की कीमत $700 से $800 (51,500 रुपये से 58,800 रुपये) के बीच हो सकती है। 

इस सीरीज़ के प्रीमियम मॉडल वनप्लस 9 प्रो की कीमत $150 से $200 (लगभग 11,000 रुपये से 14,700 रुपये) के बीच हो सकती है। फिलहाल, वनप्लस ने तीसरे मॉडल की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, ऐसे में हम आपको यह खबर केवल मनोरंज़न के हिसाब से लेने की सलाह देंगे।

वनप्लस 9 सीरीज़ साल 2021 की पहली तिमाही में लॉन्च की जा सकती है।