OnePlus Nord वालो के लिए कुशखबरी; मिला नया अपडेट, जुड़े कही सारे नए फ़िसर्स

इस अपडेट के बाद से OnePlus Nord भारतीय यूज़र्स को OnePlus Store ऐप प्राप्त होगा, जहां से वह OnePlus के प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं। कंपनी का कहना है कि इस ऐप को अनइंस्टॉल भी किया जा सकता है।

OnePlus Nord स्मार्टफोन को ग्लोबली लेटेस्ट अपडेट मिलना शुरू हो गया है। यह अपडेट दिसंबर 2020 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच से लैस है, इसके अलावा आपको इस अपडेट में जनरल बग फिक्स और इम्प्रूव्ड सिस्टम स्टेबिल्टी मिलती है। 



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

भारत के लिए इस अपडेट का वर्ज़न नंबर OxygenOS 10.5.10.AC01DA है, जबकि यूरोप का वर्ज़न नंबर OxygenOS 10.5.10.AC01BA है और ग्लोबल वर्ज़न नंबर OxygenOS 10.5.10.AC01AA है। OnePlus ने इस अपडेट को स्टेड मैनर में रोलआउट किया है, जिसका मतलब यह है कि बड़ी संख्या में अपडेट रोलआउट होने से पहले इसे सीमित संख्या के लोगों के लिए ज़ारी किया जाएगा।

OnePlus फोरम पोस्ट के अनुसार, OnePlus Nord OxygenOS 10.5.10 अपडेट का चैंजलॉग में जानकारी दी गई है कि इस अपडेट से स्मार्टफोन को दिसंबर 2020 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच और सितंबर 2020 ग्लोबल मोबाइल सर्विस (GSM) पैकेज प्राप्त होंगे। 

इसके अलावा इसमें जनरल बग फिक्स और ओवरऑल इम्प्रूव्ड सिस्टम स्टेबिल्टी आदि शामिल है। इस अपडेट के बाद से भारतीय यूज़र्स को OnePlus Store ऐप प्राप्त होगा, जहां से वह OnePlus के प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं। कंपनी का कहना है कि इस ऐप को अनइंस्टॉल भी किया जा सकता है।

जैसे कि हमने बताया OxygenOS 10.5.10 अपडेट को वनप्लस नॉर्ड के लिए स्टेज मैनर में रोलआउट किया गया है। 28 दिसंबर तक यह ओटीए अपडेट कुछ ही यूज़र्स तक पहुंचा है, लेकिन कुछ दिन बाद ही इसे बड़ी संख्या के लोगों के लिए ज़ारी कर दिया जाएगा। 

यदि आप वनप्लस नॉर्ड यूज़र हैं, और अब-तक आपको इस अपडेट का नोटिफिकेशन प्राप्त नहीं हुआ है तो आर इसे सेटिंग्स में जाकर मैनुअली भी डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि, अपडेट से पहले यह सुनिश्चित जरूर कर लें कि आपके फोन की बैटरी फुल चार्ज हो और आप एक अच्छे वाई-फाई कनेक्शन में हों।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

हाल ही में वनप्लस ने ऐलान किया था कि वनप्लस नॉर्ड स्मार्टफोन को साल 2023 तक हर तिमाही में सिक्योरिटी अपडेट्स प्राप्त होंगे। डुअल-सिम OnePlus Nord में 6.44 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर और 12 जीबी तक LPDDR4x RAM दिए गए हैं।

फोन के पिछले हिस्से पर चार कैमरे मौज़ूद हैं। यहां पर एफ/ 1.75 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 प्राइमरी सेंसर है। गौर करने वाली बात है कि इसी प्राइमरी सेंसर का इस्तेमाल OnePlus 8 में हुआ है। यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन के साथ आता है। 

कैमरा सेटअप में 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वनप्लस नॉर्ड में डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप है। आगे की तरफ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है और सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।

OnePlus Nord की बैटरी 4,115 एमएएच की है जो वार्प चार्ज 30टी को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 158.3x73.3x8.2 मिलीमीटर है और वज़न 184 ग्राम।