OnePlus की सेल में मिल रहे हैं कही सारे ऑफर्स, जानिये

इसके अलावा, जो ग्राहक 17 दिसंबर को OnePlus ऑफलाइन स्टोर्स पर जाकर खरीद करेंगे, उनके लिए कंपनी ने अलग से स्पेशल ऑफर्स पेश किए हैं।

OnePlus की सेल में मिल रहे हैं कही सारे ऑफर्स, जानिये 

OnePlus ने ‘7th Anniversary Sale' का आयोजन किया है, इस सेल के अंतर्गत OnePlus 8T और OnePlus 8 सीरीज़ के स्मार्टफोन भारी छूट पर खरीद के लिए उपलब्ध कराए गए हैं। 



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

इस सेल का लाभ आप वनप्लस इंडिया की वेबसाइट के साथ-साथ OnePlus Store ऐप पर भी उठा सकते हैं। इसके अलावा, जो ग्राहक 17 दिसंबर को वनप्लस ऑफलाइन स्टोर्स के माध्यम से खरीद करते हैं, उनके लिए कंपनी ने अलग से स्पेशल ऑफर्स पेश किए हैं। स्मार्टफोन के अलावा, कंपनी पावर बैंक, ऑडियो प्रोडक्ट व टीवी पर भी छूट प्रदान कर रही है।

 Discounts on OnePlus 8T and OnePlus 8 series

ग्राहक OnePlus 8T और OnePlus 8 सीरीज़ के स्मार्टफोन Amazon.in से खरीद सकते हैं, जिन पर उन्हें HDFC बैंक कार्ड ट्रांसेक्शन पर क्रमश: 2,000 रुपये और 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। OnePlus का कहना है कि ग्राहकों को 17 दिसंबर और 18 दिसंबर को Amazon.in और Flipkart पर चुनिंदा वनप्लस ऑडियो प्रोडक्ट्स पर 10 प्रतिशत छूट प्राप्त होगी।

 Discounts and offers on OnePlus.in and OnePlus Store app

वनप्लस ने यह भी बताया कि OnePlus.in, OnePlus Store app और Amazon.in के माध्यम से वनप्लस स्मार्टफोन खरीदने पर HDFC Bank कार्ड ट्रांसजेक्शन के साथ 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट और इज़ी ईएमआई का विकल्प मिलेगा, वहीं चुनिंदा American Express कार्ड ट्रांसजेक्शन पर 10 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। वहीं, जो ग्राहक वनप्लस स्टोर ऐप के माध्यम से वनप्लस स्मार्टफोन की खरीदारी करेंगे, उन्हें कॉम्पलिमैंट्री 500 रुपये का डिस्काउंट वाउचर मिलेगा। इसके अलावा, OnePlus power bank को आप इस सेल में 777 रुपये में खरीद सकते हैं। साथ ही वनप्लस से सभी ऑडियो प्रोडक्ट्स पर 17 दिसंबर से 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

वनप्लस ने Red Cable Pro प्लान्स के तहत एक नया OnePlus Red Cable Life बंडल प्लान पेश किया है। यह 999 रुपये की इंट्रोडक्ट्री कीमत में खरीद के लिए उपलब्ध है, जिसके साथ 12 महीने तक की एक्सटेंडिड वॉरंटी, 12 महीने का 50 जीबी क्लाउड स्टोरेज, प्रायॉरिटी सर्विस और 12 महीने तक के लिए कॉम्पलिमेंट्री Amazon Prime सब्सक्रिप्शन प्राप्त होगा।

 Discounts and offers for Red Cable Club members

जिन लोगों के पास रेड केबल क्लब मेंबरशिप है और वह OnePlus 3 या फिर उसके बाद OnePlus 6T तक के मालिक हैं, और वह अपना फोन OnePlus 8, OnePlus 8 Pro या फिर OnePlus 8T में अपग्रेड कराना चाहते हैं, तो उन्हें खरीद के साथ कॉम्पलिमेंट्री Red Cable Care मेंबरशिप और वनप्लस पावर बैंक मिलेगा। रेड केबल क्लक के सदस्य OnePlus Experience स्टोर्स के माध्यम से किसी भी वनप्लस स्मार्टफोन खरीद पर 2,499 रुपये की कीमत वाली रेड केबल केयर मेंबरशिप महज 99 रुपये में पा सकते हैं, हालांकि यह ऑफर 10 दिसंबर से 31 दिसबंर तक चलेगा। वहीं, 10 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच जो ग्राहक वनप्लस स्टोर ऐप से वनप्लस स्मार्टफोन खरीदते हैं, उन्हें कॉम्पलिमेंट्री रेड केबल केयर मेंबरशिप मिलेगी।

 Discounts and offers at OnePlus offline stores

17 दिसंबर को वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर के माध्यम से OnePlus 8T खरीदने वाले पहले 10 ग्राहकों को कॉम्पलिमेंट्री 3,000 रुपये का एक्सेसरीज़ कूपन मिलेगा, जबकि 11 से लेकर 30 ग्राहकों को 2,000 रुपये का कॉम्पलिमेंट्री कूपन दिया जाएगा। इसके बाद 30 से लेकर 70 ग्राहकों को 500 रुपये का एक्सेसरीज़ कूपन मिलेगा। यह कूपन एक महीने तक के लिए वैध होंगे।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

ग्राहकों को ऑफलाइन स्टोर्स पर HDFC कार्ड पर 2,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट और Bajaj Finance Limited के साथ ईएमआई स्कीम जैसे ऑफर्स प्राप्त होंगे। रेड केबल क्लब के सदस्यों को 3,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा, जब वह अपना पुराना वनप्लस डिवाइस अपग्रेड करेंगे। इसके अलावा उन्हें स्मार्टफोन के स्पेयर पार्ट पर भी 15 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा, वहीं 17 दिसंबर को उन्हें स्मार्टफोन रिपेयर कराने के लिए किसी तरह की सर्विस फीस देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

 Discounts and offers on OnePlus TV

वनप्लस की 7वीं एनिवर्सरी सेल में ग्राहकों को 32 इच और 43 इंच के OnePlus Y सीरीज़ के टीवी खरीद पर 1,000 रुपये की छूट प्राप्त होगी। वहीं, HDFC Bank Credit Card, Credit Card EMI के साथ-साथ Debit Card EMI ट्रांसजेक्शन पर 4,000 रुपये तक की छूट मिलेगी।