Oppo A15s भारत में इस दिन हो सकता लॉन्च; कीमत जाने

आगामी Oppo A15 के लीक पोस्टर को देखें, तो इसमें स्लिम बॉडी के साथ वर्गाकार कैमरा मॉड्यूल देखने को मिला है, जिसमें LED फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है।

 Oppo A15s भारत में इस दिन हो सकता लॉन्च; कीमत जाने 


Oppo A15s का प्रमोशनल पोस्टर ऑनलाइन लीक हुआ है, जिसके माध्यम से हाल ही में फोन के स्पेसिफिकेशन व डिज़ाइन की जानकारी हासिल हुई थी। 



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">


वहीं, अब उसी पोस्टर के माध्यम से ओप्पो ए15एस की कीमत का भी खुलासा हो गया है। सामने आई रिपोर्ट में साझा किए पोस्टर में फोन की कीमत 11,499 रुपये देखी जा सकती है। बता दें, ओप्पो ए15एस स्मार्टफोन Oppo A15 का सक्सेसर हो सकता है, जिसे अक्टूबर महीने में लॉन्च किया गया था। ओप्पो ए15 के 2 जीबी रैम की कीमत फिलहाल भारत में 8,990 रुपये है, जबकि इसके 3 जीबी रैम को 9,990 रुपये में बेचा जाता है। वहीं, अब कथित रूप से इस फोन के सक्सेसर की कीमत भी ऑनलाइन लीक हो गई है। इससे प्रतीत होता है कि ओप्पो ए15एस की लॉन्चिंग अब ज्यादा दूर नहीं है।

Mysmartprice की रिपोर्ट में लीक प्रमोशनल पोस्टर साझा किया गया है, इस तस्वीर में नीचे की तरफ देख सकते हैं कि Oppo A15s की कीमत 11,499 रुपये होगी। रिपोर्ट के अनुसार, यह कीमत फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की होगी। जानकारी के लिए बता दें, इससे पहले इस लीक पोस्टर में कीमत की जानकारी मौजूद नहीं थी। इससे पहले कंपनी ने Oppo A15 स्मार्टफोन को भारत में 10,990 रुपये में लॉन्च किया था, जो कि इसके 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत थी।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

इस लीक प्रमोशनल पोस्टर में स्मार्टफोन की कीमत साथ-साथ डिज़ाइन और कुछ स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा हुआ है। पोस्टर में फोन पर मिलने वाले कैशबैक ऑफर और नो-कॉस्ट ईएमआई जैसी सुविधाओं की जानकारी का उल्लेख किया गया है।

आगामी ओप्पो ए15एस के लीक पोस्टर को देखें, तो इसमें स्लिम बॉडी के साथ वर्गाकार कैमरा मॉड्यूल देखने को मिला है, जिसमें LED फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसके अलावा फोन के पिछले हिस्से पर रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी देखा गया है। लीक पोस्टर के अनुसार, ओप्पो ए15एस फोन में 6.52 इंच एचडी+ डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा पोस्टर में स्मार्टफोन से जुड़ी अन्य किसी जानकारी का खुलासा नहीं होता।

पोस्टर में ओप्पो ए15एस की लॉन्च तारीख का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि इसे साल 2020 खत्म होने से पहले पेश किया जा सकता है।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

 Oppo A15 Specifications

ओप्पो ए15 के स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो डुअल-सिम (नैनो) ओप्पो ए15 एंड्रॉयड 10 पर आधारित ColorOS 7.2 पर चलता है और इसमें 6.52 इंच का एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले है। फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी35 चिपसेट पर काम करता है, जो 3 जीबी रैम के साथ जुड़ा है। ओप्पो ए15 के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, स्मार्टफोन में 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर भी है।

Oppo A15 पर 32 जीबी की स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस / ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और एक 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। फोन में पीछे की तरफ एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

Oppo A15 में 4,230mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा, फोन का डायमेंशन 164x75x8 एमएम और वज़न 175 ग्राम है।