Oppo A15s के स्पेसिफिकेशन हुए लीक, डिज़ाइन की भी झलक आई सामने

लीक हुए प्रमोशनल पोस्टर में Oppo A15s की कीमत का उल्लेख नहीं किया गया है, लेकिन इसमें फोन पर मिलने वाले कैशबैक ऑफर और नो-कॉस्ट ईएमआई जैसी सुविधाओं का जिक्र किया गया है। Oppo A15 के 2 जीबी रैम की कीमत फिलहाल भारत में 8,990 रुपये से शुरू होती है।

Oppo A15s के स्पेसिफिकेशन हुए लीक, डिज़ाइन की भी झलक आई सामने 

Oppo A15 स्मार्टफोन को अक्टूबर में लॉन्च किया गया था और अब प्रतीत हो रहा है कि कंपनी इस बजट स्मार्टफोन के सक्सेसर को लाने की तैयारी में जुट गई है। 



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

ओप्पो ए15 लॉन्च से पहले हमें इस फोन से संबंधित कई लीक्स मिले थे, इसके साथ ही कुछ लीक्स Oppo A15s से बी जुड़े हुए थे। यह आगामी स्मार्टफोन कई सर्टिफिकेशन साइट पर भी लिस्ट हो चुका है, लेकिन हाल ही में ओप्पो ए15एस स्मार्टफोन प्रमोशनल तस्वीर के माध्यम से लीक हुआ है। 

इस लीक में स्मार्टफोन के डिज़ाइन और कुछ स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है। माना जा रहा है कि Oppo जल्द ही ओप्पो ए15एस स्मार्टफोन को ओप्पो ए15 के सक्सेसर के तौर पर लेकर आने वाली है।

आगामी Oppo A15s के लीक प्रमोशनल पोस्टर की जानकारी The Leaker द्वारा दी गई है। प्रमोशनल पोस्टर में ओप्पो ए15एस की कीमत का उल्लेख नहीं किया गया है, लेकिन इसमें फोन पर मिलने वाले कैशबैक ऑफर और नो-कॉस्ट ईएमआई जैसी सुविधाओं का जिक्र किया गया है। 

Oppo A15 के 2 जीबी रैम की कीमत फिलहाल भारत में 8,990 रुपये है, जबकि इसके 3 जीबी रैम को 9,990 रुपये में बेचा जाता है।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

आगामी ओप्पो ए15एस के लीक पोस्टर को देखें, तो इसमें स्लिम बॉडी के साथ वर्गाकार कैमरा मॉड्यूल देखने को मिला है। इसके अलावा फोन के पिछले हिस्से पर रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी देखा गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का होगा जिसके साथ दो 2 मेगापिक्सल के सेंसर्स होंगे। पोस्टर में यह भी खुलासा किया गया है कि ओप्पो ए15एस फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। जो कि मौजूदा ओप्पो ए15 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से ज्यादा है।

लीक पोस्टर के अनुसार, ओप्पो ए15एस फोन में 6.52 इंच एचडी+ डिस्प्ले के साथ ड्यूड्रॉप नॉच दिया जाएगा। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि फोन में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद होगा। फिलहाल, फोन में कौन-सा प्रोसेसर इस्तेमाल किया जाएगा इस संबंध में कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि ओप्पो इसमें मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर का इस्तेमाल कर सकती है, जो कि ओप्पो ए15 में भी मौजूद है। पोस्टर में ओप्पो ए15एस की लॉन्च तारीख का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि इसे साल 2020 खत्म होने से पहले पेश किया जा सकता है।