Oppo A53 5G होल-पंच डिज़ाइन के साथ हुआ लॉन्च, जानिये क्या खूबियां हे

Oppo A53 5G फोन दो रैम और स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन और तीन कलर ऑप्शन के साथ आया है। इसके अलावा यह फोन हाई-रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और ऑरिज़न ओप्पो ए53 से अलग प्रोसेसर से लैस है।

Oppo A53 5G स्मार्टफोन Oppo A53 का 5जी वर्ज़न है, जिसे अगस्त में लॉन्च किया गया था। यह फोन ऑरिज़न वेरिएंट जैसे स्पेसफिकेशन से लैस है, बस जिसमें थोड़ा बहुत बदलाव मौजूद है। 



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

ओप्पो ए53 5जी फोन दो रैम और स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन और तीन कलर ऑप्शन के साथ आया है। इसके अलावा इस फोन में सेल्फी कैमरा के लिए होल-पंच कटआउट वाला डिस्प्ले दिया गया है और पिछले हिस्से पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। साथ ही यह फोन हाई-रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और ऑरिज़न ओप्पो ए53 से अलग प्रोसेसर के साथ आता है।  

 Oppo A53 5G price

ओप्पो ए53 5जी फोन की कीमत चीन में CNY 1,299 (लगभग 14,600 रुपये) है, यह दाम फोन के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन का है जो कि JD.com पर लिस्ट है। Oppo A53 5G का एक 6 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट भी है, लेकिन इसकी कीमत फिलहाल साफ नहीं है। 

ओप्पो ए53 5जी फोन तीन कलर ऑप्शन में आया है, लेक ग्रीन, सीक्रेट नाइट ब्लैक और स्टीमर पर्पल। चीन में फोन की सेल 22 दिसंबर से शुरू होगी। फिलहाल यह फोन प्री-ऑर्डर्स के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। फिलहाल, Oppo ने इस स्मार्टफोन की अंतरराष्ट्रीय उपलब्धता की जानकारी नहीं दी है।

 Oppo A53 5G specifications

Oppo A53 5G फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित ColorOS 7.2 पर काम करता है। इसमें 6.5-इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले मिलता है, जो कि 90.5 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 90 हर्ट्ज़स रिफ्रेश रेट और 120 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। फोन की अधिकतम ब्राइटनेस 480 निट्स है।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

इसके अलावा, फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 720 (MT6853V) प्रोसेसर से लैस है, इसका ऑरिज़न 4जी फोन स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर से लैस है। 5जी वेरिएंट 6 जीबी रैम के साथ आता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो Oppo A53 5जी में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर व 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

ओप्पो ए53 5जी में 128 जीबी स्टोरेज मिलती है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के साथ बढ़ाया नहीं जा सकता। कवेक्टिविटी के लिए इसमें 5जी, डुअल बैंड Wi-Fi 802.11a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ए-जीपीएस, ग्लोनास और 3.5 एमएम हेडफोन जैक व चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। सेंसर्स में एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, ग्रेविटी सेंसर और जायरोस्कोप शामिल हैं। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।

फोन की बैटरी 4,040 एमएएच की है, जिसके साथ 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। फोन का डायमेंशन 162.2x75x7.9mm और भार 175 ग्राम है।