Oppo Reno 5 Pro+ भारत में जल्द होगा 50 मेगापिक्सल Sony कैमरे के साथ लॉन्च , प्रोसेसर की भी आई खबर

Oppo के वीबो पोस्ट के अनुसार, Oppo Reno 5 Pro+ स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 प्राइमरी कैमरा मौजूद होगा, जो कि क्वाड रियर कैमरा मॉड्यूल का हिस्सा होगा। ओप्पो का कहना है कि उन्होंने Sony के साथ मिलकर "एक्सट्रीम इमेजिंग पॉवर" पेश की है।

Oppo Reno 5 Pro+ स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 प्राइमरी कैमरा क्वाड रियर कैमरा सेटअप का हिस्सा होगा, कंपनी ने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो के माध्यम से यह ऐलान किया है। 



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

पोस्ट में साझा की गई तस्वीर में यह भी पुष्टि होती है कि इस 5जी स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रगैन 865 प्रोसेसर और 65 वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी जाएगी। इससे संबंधित डेवलपमेंट में, स्मार्टफोन के लाइव शॉट्स को लाइव किया गया है जिसमें फोन का टॉप और बॉटम बेजल्स के साथ-साथ रियर कैमरा मॉड्यूल देखा जा सकता है।

Oppo के वीबो पोस्ट के अनुसार, Oppo Reno 5 Pro+ स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 प्राइमरी कैमरा मौजूद होगा, जो कि क्वाड रियर कैमरा मॉड्यूल का हिस्सा होगा। पोस्ट में साझा की टीज़र तस्वीर में ओप्पो का कहना है कि उन्होंने Sony के साथ मिलकर "एक्सट्रीम इमेजिंग पॉवर" ऑफर किया है। 

तस्वीर से यह भी पुष्टि होती है कि ओप्पो रेनो 5 प्रो प्लस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्पैडर्गैन 865 प्रोसेसर और 65 वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी जाएगी। इसके अलावा, तस्वीर में यह भी दिखता है कि इस हैंडसेट का रियर कैमरा डिज़ाइन Oppo Reno 5 Pro जैसा ही होगा।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

इसके अलावा, ओप्पो रेनो 5 प्रो प्लस की कुछ लाइव तस्वीरों को भी वीबो पर लाइव किया गया है। इन तस्वीरों में होल-पंच डिस्प्ले दिखा है, जो कि डिस्प्ले के ऊपरी बायीं किनारे पर स्थित है। 

वहीं, वॉल्यूम रॉकर को स्क्रीन के बायीं ओर जगह दी गई है, जबकि पावर बटन दायी ओर स्थित है। माइक्रोफोन, स्पीकर ग्रील और सिम ट्रे को फोन के बॉटम में जगह दी गई है। ओप्पो रेनो 5 प्रो प्लस में घुमावदार डिस्प्ले देखा गया है।

हाल ही में ओप्पो रेनो 5 प्रो प्लस स्मार्टफोन TENAA और Geekbench लिस्टिंग में लिस्ट हुआ था। यह स्मार्टफोन चीन में 24 दिसंबर को लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें आपको 6.55 इंच एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है। गीकबेंच पर भी इस फोन को सिंगल कोर स्कोर 886 व मल्टी-कोर स्कोर 3036 मिले थे।