Portronics Harmonics 300 की कीमत 2,999 रुपये है। हालांकि, कंपनी की वेबसाइट पर यह फिलहाल डिस्काउंटेड कीमत 1,499 रुपये में लिस्ट हैं, जो कि स्पेशल इंट्रोडक्ट्री कीमत हो सकती है।
Portronics Harmonics 300 वायरलेस नेकबैंड लॉन्च, कीमत हैं 2,999 रुपये: क्या हे खासियत |
Portronics Harmonics 300 वायरलेस नेकबैंड भारत में लॉन्च हो गया है, जो कि एचडी स्टीरियो साउंड और एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) फीचर्स से लैस है।
style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">
कंपनी के अनुसार, यह नेकबैंड सिंगल चार्ज पर आपको 8 घंटे तक की यूसेज प्रदान करता है। यह नेकबैंड ब्लू और ब्लैक कलर वेरिएंट में खरीद के लिए उपलब्ध है। नेकबैंड में 10mm ड्राइवर्स और ब्लूटूथ 5.0 के साथ-साथ वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट मौजूद है। कंपनी के वायरलेस हेडफोन लाइनअप में
हार्मोनिक्स 300 लेटेस्ट एडिशन हैं, जो कि स्वैट और वाटर रसिस्टेंट के लिए IPX4 रेटेड है।
Portronics Harmonics 300 price in India, availability
पोर्ट्रोनिक्स हार्मोनिक्स 300 की कीमत 2,999 रुपये है। हालांकि, कंपनी की वेबसाइट पर Portronics Harmonics 300 डिस्काउंटेड कीमत 1,499 रुपये लिस्ट है, जो कि स्पेशल इंट्रोडक्ट्री कीमत हो सकती है।
style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">
पोर्ट्रोनिक्स हार्मोनिक्स 300 वायरलेस नेकबैंड खरीद के लिए ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट लऔर ऑफलाइन रीटेल स्टोर्स दोनों जगह उपलब्ध होगा। जैसे कि हमने बताया इनमें आपको दो कलर ऑप्शन प्राप्त होंगे, वो हैं ब्लैक और ब्लू। इसके अलावा आपको इस हेडफोन पर 12 महीने की वॉरंटी भी प्राप्त होगी।
Portronics Harmonics 300 specifications, features
पोर्ट्रोनिक्स हार्मोनिक्स 300 वायरलेस नेकबैंड में 10mm डायनमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें फ्रीक्वैंसी रिस्पॉन्स रेंज 2.402Hz से 2.480GHz तक है।
style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">
कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर इस हेडफोन का इस्तेमाल लगातार 8 घंटों तक किया जा सकता है, जबकि 10 मिनट के चार्ज पर इसको आप 4 घंटे इस्तेमाल कर सकते हैं। हार्मोनिक्स 300 में एचडी स्टीरियो साउंड सपोर्ट के साथ क्लियर बेस दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए नेकबैंड में 10m रेंज के साथ ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा यह हेडफोन स्वैट और वाटर रसिस्टेंस के लिए IPX4 सर्टिफाइड है। हार्मोनिक्स 300 में वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट और मैग्नेटिक बड्स भी दिए गए हैं।
Portronics के अनुसार, हार्मोनिक्स 300 में सिलिकॉन मटिरियल क्राफ्ट किया गया है, जो कि स्किन के लिए आरामदायक है और घंटों तक इसे वियर किया जा सकता है।