Realme Days Sale: में इन Smart Tv पर मिल रही है 3000 रुपये तक की छूट; कैसे उठाये फायदा जानिये

realme sale चल रही है और सेल के दौरान कई realme android tv को डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। जानें किस मॉडल पर मिलेगी आपको कितने रुपये की छूट।

Realme Days Sale: साल 2020 के खत्म होने में अब बस कुछ ही दिन शेष हैं और यदि आप इस साल अपने घर के लिए नया टीवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो बता दें कि Realme Sale के दौरान रियलमी Smart Tv मॉडल्स को सस्ते में बेचा जा रहा है। 



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि सेल के दौरान 32 इंच, 43 इंच और 55 इंच वाले रियलमी Android Tv मॉडल्स पर 3000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। आइए जानते हैं किस मॉडल पर है कितने रुपये की छूट।

32 inch Realme Smart TV: रियलमी सेल के दौरान इस Realme Android Tv मॉडल पर 1000 रुपये की छूट दी जा रही है। 1000 रुपये के डिस्काउंट के बाद इस टीवी मॉडल को 13,999 रुपये (एमआरपी 14,999 रुपये) में बेचा जा रहा है।

43 inch Realme Smart TV: Realme Days Sale के दौरान 43 इंच के इस टीवी मॉडल पर भी 1000 रुपये की छूट मिल रही है। 

32 इंच और 43 इंच वाले इन दोनों टीवी मॉडल्स में ग्राहकों को बेज़ल-लेस अल्ट्रा ब्राइट एलईडी डिस्प्ले, क्रोमा बूस्ट पिक्चर इंजन, 24 वॉट क्वाड स्टीरियो स्पीकर्स (डॉल्बी ऑडियो), 64 बिट क्वाड कोर प्रोसेसर मिलता है। 



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

बिल्ट-इन क्रोमकास्ट, 1 जीबी रैम, 8 जीबी स्टोरेज और गूगल असिस्टेंट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

55 inch Realme Smart TV SLED 4K: Realme Sale के दौरान 55 इंच वाले इस टीवी मॉडल पर 3000 रुपये की छूट मिल रही है। 55 इंच वाले इस टीवी मॉडल में क्रोमा बूस्ट पिक्चर इंज़न, यह दुनिया का पहला एसएलईडी टेक्नोलॉजी वाला मॉडल है।

इसके अलावा यह टीवी मॉडल TUV Rheinland सर्टिफाइड है। बता दें कि यह टीवी मॉडल प्रीमियम बेज़ल-लेस डिज़ाइन, डॉल्बी ऑडियो के साथ 24 वॉट क्वाड स्पीकर्स, बिल्ट-इन क्रोमकास्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

3000 रुपये की छूट के बाद ग्राहक इस टीवी मॉडल को 39,999 रुपये (एमआरपी 42,999 रुपये) में बेचा जा रहा है।