Realme Q2 जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च; जानिये क्या होगा खास और कितनी होगी कीमत

आपको बता दें, अक्टूबर महीने में Realme Q2 फोन Realme Q2 Pro और Realme Q2i के साथ चीन में लॉन्च हुआ था। वहीं, यूके में यह फोन Realme 7 5G के रूप में पेश किया गया था।

Realme Q2 कथित रूप से जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता। हालांकि, लॉन्चिंग को लेकर Realme ने फिलहाल किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की है, 



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

लेकिन यह फोन कथित रूप से ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) वेबसाइट पर लिस्ट देखा गया है जो कि रियलमी क्यू2 के भारत लॉन्च की ओर संकेत देती है। 

आपको बता दें, अक्टूबर महीने में यह फोन Realme Q2 Pro और Realme Q2i के साथ चीन में लॉन्च हुआ था। वहीं, यूके में यह फोन Realme 7 5G के रूप में पेश किया गया था। रियलमी क्यू2 स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 800यू प्रोसेसर और 5जी सपोर्ट के साथ आता है।

टिप्सटर मुकुल शर्मा ने ट्विटर पर BIS लिस्टिंग की कुछ तस्वीरें साझा की है, जिसमें Realme का नया फोन मॉडल नंबर RMX2117 के साथ लिस्ट है। यह मॉडल नंबर Realme Q2 असोसिएटिड है।

टिप्सटर का कहना है कि नए मॉडल की लिस्टिंग रियलमी क्यू2 फोन के तुरंत भारत लॉन्च की ओर इशारा करती है। इस संबंध में अधिक स्पष्टता के लिए Gadgets 360 ने रियलमी से भी संपर्क साझा है। जैसे ही जवाब मिलेगा हम इस खबर के जरिए आपको अपडेट कर देंगे।

 Realme Q2 price in India (expected)

रियलमी क्यू2 की भारतीय कीमत का खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है। हालांकि, इसकी चीनी कीमत की बात करें, तो Realme Q2 के 4 जीबी + 128 जीबी मॉडल की कीमत 1,299 चीनी युआन (लगभग 14,600 रुपये) और 6 जीबी + 128 जीबी मॉडल की कीमत 1,399 चीनी युआन (लगभग 15,800 रुपये) है। फोन को ब्लू और सिल्वर रंग विकल्पों में पेश किया गया है।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

Realme Q2 specifications

डुअल-सिम (नैनो) रियलमी क्यू2 Android 10 पर आधारित Realme UI पर चलता है, कंपनी ने कहा है कि फोन को OTA अपडेट के साथ Realme UI 2.0 में अपडेट किया जाएगा। इसमें 120 इंच रिफ्रेश रेट और 90.7 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ 6.5 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले मिलता है। Realme Q2 मीडियाटेक डायमेंसिटी 800यू प्रोसेसर पर काम करता है, जिसमें एआरएम जी7 एमसी3 जीपीयू शामिल है। फोन 6 जीबी तक रैम के साथ आता है।

रियलमी क्यू2 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें एफ/1.8 लेंस के साथ 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, एफ/2.3 लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर और एफ/2.4 मैक्रो लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। 

आगे की तरफ आपको एक 16-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिलता है, जिसका अपर्चर एफ/2.1 है। इसे स्क्रीन के ऊपरी बायें कोने में होल-पंच कटआउट में सेट किया गया है।

फोन 128 जीबी यूएफएस 2.1 स्टोरेज के साथ आता है और इसे माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग करके बढ़ाया जा सकता है। Realme Q2 डुअल-बैंड वाई-फाई, 5जी, 4जी एलटीई, जीपीएस, ग्लोनास, ब्लूटूथ 5.0 और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है। 

बोर्ड पर सेंसर में जियोमैग्नेटिक सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और जायरो सेंसर शामिल हैं। Realme Q2 में 30W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। फोन के डायमेंशन 162.2x75.1x9.1 एमएम और वज़न 194 ग्राम है।