Realme लॉन्च कर सकती हे बहुत जल्द Realme C20

पिछले ही दिनों FCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर मॉडल नंबर RMX3063 स्मार्टफोन लिस्ट हुआ था, जिसके नाम का भी फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि, यह मॉडल नंबर Realme RMX3061 से काफी मिलता-जुलता है।


Realme C20 कथित रूप से कंपनी नया फोन होगा, जिसे कंपनी भविष्य में लॉन्च करेगी। सामने आई रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Realme फोन मॉडल नंबर Realme RMX3061 के साथ कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट हो चुका है, 



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

लेकिन अब-तक यह साफ नहीं हुआ था कि आखिर इस फोन का नाम क्या होगा। लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार यह मॉडल नंबर NBTC पर लिस्ट हुआ था, जहां इसके नाम- Realme C20 का भी खुलासा कर दिया गया है।

NBTC सर्टिफिकेशन की जानकारी सबसे पहले MySmartPrice द्वारा सार्वजनिक की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक वेबसाइट पर मॉडल नंबर Realme RMX3061 के साथ Realme C20 का मोनिकर दिया गया है। 

इसके अलावा, इस सर्टिफिकेशन से कथित रूप से पुष्टि होती है कि रियलमी सी20 एक 4जी स्मार्टफोन होगा। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि रियलमी सी20 स्मार्टफोन को कई सर्टिफिकेशन एजेंसियों द्वारा सर्टिफाइड किया जा चुका है, जिसमें  FCC, EEC , Indonesia Telecom, Indian BIS और TKDN सर्टिफिकेशन आदि शामिल हैं।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

आपको बता दें, हाल ही में FCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर मॉडल नंबर RMX3063 स्मार्टफोन लिस्ट हुआ था, जिसके नाम का भी फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि, यह मॉडल नंबर Realme RMX3061 से काफी मिलता-जुलता है। ऐसे में माना जा सकता है कि यह रियलमी सी20 का ही कोई वेरिएंट होगा। 

एफसीसी लिस्टिंग से खुलासा हो चुका है कि यह फोन 5,000 एमएएच की बैटरी से लैस होगा। इसके अलावा फोन में वर्गाकार रियर कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा, जिसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप स्थित होगा। वहीं, फोन एंड्रॉयड 10 आधारित Realme UI 1.0 पर काम करेगा। 

फिलहाल, रियलमी सी20 से संबंधित केवल यही जानकारी सामने आई है। हालांकि, इतने सर्टिफिकेशन से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फोन की लॉन्चिंग अब ज्यादा दूर नहीं होगी।