Redmi 9 Power की पहली सेल होगी Amazon पर, क्या हे कीमत और फीचर्स जानिये

Redmi 9 Power Sale: हम आज आपको इस बात की जानकारी देंगे कि कब है इस Redmi Mobile फोन की पहली सेल। Amazon पर होगी फोन की बिक्री, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल्स।

Redmi 9 Power Sale: आप भी अगर Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi के लेटेस्ट स्मार्टफोन रेडमी 9 पावर को खरीदना चाहते हैं तो हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है। 



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

हम आज आपको इस Redmi Mobile फोन की पहली सेल तारीख और फोन की भारत में कीमत और इसके सभी स्पेसिफिकेशन की विस्तार से जानकारी देंगे।

Redmi 9 Power Specifications: सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले की बात करें तो डुअल-सिम (नैनो) वाला रेडमी 9 पावर स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित मीयूआई 12 पर काम करता है। फोन में 6.53 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,340 पिक्सल) डॉटनॉच डिस्प्ले है, ब्राइटनेस 400 निट्स और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल हुआ है।

कनेक्टिविटी: फोन में 4जी वीओएलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.0, ए-जीपीएस, इंफ्रारेड (आईआर) ब्लास्टर, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। सिक्योरिटी के लिए Redmi 9 Power के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है।

कैमरा: फोटो के पिछले हिस्से में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा सेंसर, 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए Redmi 9 Power में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन फेस अनलॉक सपोर्ट के साथ आता है।

बैटरी क्षमता: फोन में जान फूंकने के लिए 6000 mAh की बैटरी दी गई है और यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Redmi 9 Power Price in India

रेडमी 9 पावर के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 10,999 रुपये है। वहीं, इस फोन के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है।

Redmi 9 Power 

उपलब्धता की बात करें तो फोन की पहली सेल Mi.com के अलावा Amazon पर 22 दिसंबर दोपहर 12 बजे शुरू होगी। Redmi Phone के चार कलर वेरिएंट हैं, ब्लेज़िंग ब्लू, इलेक्ट्रिक ग्रीन, फेरी रेड और माइटी ब्लैक।