Redmi 9 Power आज होगा भारत में लॉन्च, जानिये क्या स्पेशल हे इस फोन में

Redmi 9 Power फोन पिछले महीने चीन में लॉन्च हुए Redmi Note 9 4G का ही रीब्रांडेड वर्ज़न हो सकता है। इस फोन की कीमत चीन में 999 चीनी युआन (लगभग 11,300 रुपये) से शुरू होती है, यह दाम फोन के 4 जीबी रैम + 128 जीबी मॉडल का है।

Redmi 9 Power आज होगा भारत में लॉन्च, जानिये क्या स्पेशल हे इस फोन में 

Redmi 9 Power स्मार्टफोन को भारत में आज लॉन्च किया जाएगा। Xiaomi ने हाल ही में टीज़र ज़ारी करते हुए रेडमी 9 पावर के कुछ प्रमुख फीचर्स की पुष्टि की थी, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल था।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

 रेडमी 9 पावर को लेकर अटकले हैं कि यह पिछले महीने चीन में लॉन्च हुए Redmi Note 9 4G स्मार्टफोन का रीब्रांडेड वर्ज़न होगा। हालांकि, चीनी वेरिएंट के मुकाबले भारतीय वेरिएंट में कुछ बदलाव दिए जा सकते हैं। शाओमी अपने सोशल मीडिया चैनल्स पर रेडमी 9 पावर के लॉन्च के लिए वर्चुअल इवेंट आयोजित करेगी। फोन की कीमत व स्पेसिफिकेशन क्या हो सकते हैं और फोन का लॉन्च इवेंट कहां देखे... इन सब सवालों के जवाब के लिए पढ़े पूरा लेख।

 Redmi 9 Power launch time, livestream details

Redmi 9 Power स्मार्टफोन को भारत में आज दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। यह इवेंट Xiaomi के सोशल मीडिया अकाउंट पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा, जिसमें फेसबुक और यूट्यूब शामिल हैं। इसके अलावा लाइवस्ट्रीम का लिंक नीचे इम्बेड किया गया है।

 Redmi 9 Power price in India (expected)

रेडमी 9 पावर की कीमत का फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में जानकारी दी गई है कि यह फोन पिछले महीने चीन में लॉन्च हुए Redmi Note 9 4G का ही रीब्रांडेड वर्ज़न होगा। इस फोन की कीमत चीन में 999 चीनी युआन (लगभग 11,300 रुपये) से शुरू होती है, यह दाम फोन के 4 जीबी रैम + 128 जीबी मॉडल का है। नए रेडमी फोन की कीमत चीनी वेरिएंट के सामान ही हो सकती है, हालांकि खबरे हैं कि इसमें 64 जीबी वेरिएंट मिल सकता है जिसकी कीमत इससे सस्ती होगी।।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

,

 Redmi 9 Power specifications (expected)

रेडमी 9 पावर स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा, फिलहाल शाओमी ने फोन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन यदि आप रेडमी 9 पावर को रेडमी नोट 9 4जी का रीब्रांडेड वर्ज़न मानते हैं, तो नए फोन के स्पेसिफिकेशन भी इसके समान ही होंगे। जैसे इस फोन में 6.67 इंच का फुल-एचडी+ (2,340x1,080 पिक्सल) डिस्प्ले दिया जा सकता है। 

इसके अलावा इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट मिल सकता है। फोन की बैटरी 6,000 एमएएच की बैटरी हो सकती है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद होगा। हालांकि, कैमरा के लिहाज़ से रेडमी 9 पावर और रेडमी नोट 9 4जी में अंतर मिलेगा। हाल ही में फोन का रेंडर सामने आया था, जिसके अनुसार यह फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ दस्तक दे सकता है, जबकि पुराना फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आया था।

फिर भी, बेहतर कैमरा के अलावा, रेडमी नोट 9 4जी की तुलना में नए रेडमी फोन में अन्य कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है। यह फोन MIUI 12 आउट-ऑफ-द-बॉक्स के साथ आ सकता है और इसमें आपको वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच दिया जा सकता है।