Renault की 7 सीटर कार मात्र 50,000 रुपये के डाउनपेमेंट पर घर ले आये , क्या हे खासियत

 Renault पिछले साल अगस्त में लॉन्च हुई Triber की 3 बार कीमत भी बढ़ा चुकी है। Renault Triber की शुरुआती कीमत 5.12 लाख रुपये है।

Renault की 7 सीटर कार मात्र 50,000 रुपये के डाउनपेमेंट पर घर ले आये , क्या हे खासियत

अगर आपका परिवार बड़ा है और कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए Renault Triber बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। आप इस 7 सीटर कार को मामूली डाउनपेमेंट पर भी घर ले जा सकते हैं। 



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="1981374933"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

सबसे खास बात ये है कि कार की शुरुआती कीमत 5.12 लाख रुपये है। हालांकि, कंपनी की RXL (Petrol) वैरिएंट की सबसे ज्यादा बिक्री हो रही है। इस कार की कीमत 5.89 लाख रुपये है।

Renault Triber की लंबाई 3990 मिलीमीटर, चौड़ाई 1739 मिलीमीटर और ऊंचाई 1643 मिलीमीटर है। Renault Triber की सबसे खास बात 7 सीटें हैं। इसमें मॉड्यूलर सीटे भी हैं, जिसको फोल्ड कर सकते हैं और हटा भी सकते हैं। वहीं, इसका व्हीलबेस 2636 मिलीमीटर है। इसमें 40 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। Renault Triber में 72 PS पावर वाला 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 6250rpm पर 72PS का पावर और 3500rpm पर 96Nm टॉर्क जेनरेट करता है।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="1981374933"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

पिछले साल अगस्त में लॉन्च हुई Renault Triber  की कंपनी तीन बार कीमत भी बढ़ा चुकी है। जनवरी में Renault Triber  की कीमत में 4 हजार से 29 हजार रुपये का इजाफा किया था। उसके बाद अप्रैल-2020 में फिर ट्राइबर के RXS वेरिएंट, RXT वेरिएंट और RXZ वेरिएंट की कीमतों में 4-4 हजार रुपये का इजाफा किया गया था। बीते सितंबर महीने में 13 हजार रुपये का इजाफा किया गया है।

50 हजार रुपये के डाउनपेमेंट पर कितनी EMI: अगर आप RXL (Petrol) वैरिएंट की डाउनपेमेंट 50 हजार रुपये करते हैं तो सात साल के लिए EMI प्रति माह 9,569 रुपये होगा। ये रकम 8 फीसदी के ब्याज पर आधारित है। कार के सात साल के लोन पर आपको एक्स्ट्रा 1.89 लाख रुपये देने होंगे। अगर 9,569 रुपये की मासिक EMI को प्रतिदिन के हिसाब से देखें, तो आपको हर रोज 319 रुपये देने होंगे। बता दें कि ट्राइबर टॉप मॉडल की प्राइस 7.22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है।