Revolt ने बढ़ाई अपने इलेक्ट्रिक बाइक्स की कीमत, अब खर्च करने पड़ेंगे इतने रुपये

देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Revolt ने अपने दोनों बाइक्स की कीमत में बढ़ोत्तरी करने का फैसला किया है। इन बाइक्स को दो अलग अलग तरीके से खरीदा जा सकता है। इसे आप एक बार में फुल पेमेंट देकर भी खरीद सकते हैं या तो इसे मासिक किश्त के तौर पर भी घर ला सकते हैं। 

हालांकि कंपनी ने इस बाइक के वन टाइम पेमेंट और EMI स्कीम प्लान दोनों में बढ़ोत्तरी की है। RV 400 की कीमत में कंपनी ने तकरीबन 10,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की है जो कि अब 1.19 लाख रुपये हो गई है। इस बाइक आप 24 और 36 महीने के EMI स्कीम के साथ भी खरीद सकते हैं, जो की क्रमश: 6,075 रुपये और 4,399 रुपये है। इसके अलावां बुकिंग अमाउंट को बढ़ाकर 3,999 रुपये से 7,999 रुपये कर दिया गया है। 



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

RV 300 की कीमत में भी कंपनी ने 10,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की है, जो कि अब 94,999 रुपये हो गई है। इसके अलावां बुकिंग अमाउंट भी 2,199 रुपये से बढ़कर 7,999 रुपये कर दी गई है। इस बाइक को भी आप 24 और 36 महीने के EMI स्कीम के साथ भी खरीद सकते हैं। जो कि क्रमश: 4,384 रुपये और 3,174 रुपये है। 

कैसी हैं बाइक्स: बता दें कि, यह दोनों बाइक्स देश की पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इनेबल्ड बाइक है। इसके RV 400 वैरिएंट में कंपनी ने 3.24 KW का बैटरी पैक दिया है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक सिंगल चार्ज में 156 किलोमीटर तक का सफर करेगी। इस बाइक की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रतिघंटा है। वहीं RV 300 की रेंज थोड़ी ज्यादा है, सिंगल चार्ज में यह बाइक 180 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है। 

इन बाइक्स में कंपनी ने एम्बेडेड 4G सिम कार्ड का प्रयोग किया है। जो कि हर वक्त बाइक को इंटरनेट से कनेक्ट रखती है। इसके अलावां इसमें ऑर्टिफिशियल एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है, जिससे आप अलग अलग साउंड प्राप्त कर सकते हैं। इसके मोबाइल एप्लिकेशन में अलग अलग साउंड का विकल्प दिया गया है इसके अलावा आप बाइक के साउंड को डाउनलोड कर के भी उसे बदल सकते हैं।