Royal Enfield बुलेट यहाँ मिल रही हे 90 हजार रुपए से भी कम कीमत में, खरीदने का तरीका जाने

Droom वेबसाइट पर सिर्फ 88,200 रुपये की कीमत में यूज्ड Royal Enfield Machismo उपलब्ध है। वहीं, Thunderbird 350cc भी आप 90 हजार रुपये से कम कीमत में खरीद सकते हैं।

 Royal Enfield बुलेट यहाँ मिल रही हे 90 हजार रुपए से भी कम कीमत में, खरीदने का तरीका जाने

अगर बुलेट चलाने के शौकीन हैं तो आपके लिए एक खास मौका है। आप 90 हजार रुपए से भी कम कीमत में Royal Enfield बुलेट खरीद सकते हैं। दरअसल, Droom नाम के शॉपिंग कमर्शियल वेबसाइट पर सिर्फ 88,200 रुपए की कीमत पर यूज्ड Royal Enfield Machismo उपलब्ध है। आपको बता दें कि कीमत तय है, इसमें मोलभाव की गुंजाइश नहीं है।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="5356032212"
data-ad-format="link"
data-full-width-responsive="true">

Droom वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक Royal Enfield के इस मॉडल को पहले मालिक द्वारा सेल किया जा रहा है। इस बुलेट का 2007 मॉडल है और ये करीब 40 हजार किलोमीटर चल चुका है। इसका व्हील साइज 19 इंच, इंजन 499 cc और माइलेज 25Kmpl है। Royal Enfield Machismo मॉडल का कलर रेड है और यह हैदराबाद में उपलब्ध है। अच्छी बात ये है कि इस टू व्हीलर के साथ कोई हादसा नहीं हुआ है। इसे खरीदने से पहले टोकन अमाउंट के तौर पर 3308 रुपए देने होंगे।

Thunderbird 350cc: Droom वेबसाइट पर यूज्ड Royal Enfield Thunderbird 350cc भी आप 90 हजार रुपए से कम कीमत में खरीद सकते हैं। इस बुलेट की कीमत 88,000 रुपए है। ये 36000 किलोमीटर चली है, जबकि इस मॉडल को भी पहले मालिक द्वारा सेल किया जा रहा है। वेबसाइट पर बताया गया है कि इस मॉडल की बिक्री के लिए अपलोड किए 15 दिन से ज्यादा का समय हो गया है। इसका टोकन अमाउंट 3300 रुपए है। वेबसाइट के मुताबिक अगर ये मॉडल बिक गया होगा तो कंपनी रकम को रिफंड कर देगी।

खरीदने का तरीका: अगर आप यूज्ड बुलेट खरीदने की चाहत रखते हैं तो आपको https://droom.in वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इस वेबसाइट पर आपको यूज्ड बाइक की कैटेगरी में जाकर Royal Enfield ढूंढना होगा। इसके अगले स्टेप में आपको Royal Enfield के यूज्ड ​बुलेट दिख जाएंगे। यहां आपको बुलेट से जुड़ी सारी जानकारियां भी मिलेंगी। खरीदारी से पहले टोकन अमाउंट देना होगा। इस टोकन अमाउंट के बाद बुलेट बेचने वाले शख्स से आप डील कर सकते हैं।