ऐसे खरीद सकते है Samsung Galaxy A31 मात्र 6,999 रुपये में! जानिये खासियत

Samsung Galaxy A31 Price: इस सैमसंग मोबाइल फोन के साथ बंपर एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है। एक्सचेंज डिस्काउंट कितने रुपये का है, आइए आपको इस बात की विस्तार से जानकारी देते हैं।

Samsung Galaxy A31 Price: नया सैमसंग स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो हमारी यह खबर खास आप लोगों के लिए है। 



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी ए31 के साथ तगड़ा एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। अहम खासियतों की बात करें तो जान फूंकने के लिए फोन में 5000 mAh की दमदार बैटरी और 48 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है।

Samsung Galaxy A31 Features

डिस्प्ले: सैमसंग गैलेक्सी ए31 में 6.4 इंच फुल एचडी+ इनफिनिटी-यू सुपर एमोलेड डिस्प्ले (2400 x 1080 पिक्सल) है। आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। Galaxy A31 को प्रिज़्म क्रश डिज़ाइन के साथ उतारा गया है।

प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो पी65 चिपसेट के साथ ग्राफिक्स के लिए माली-जी52 जीपीयू है। फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है।

कनेक्टिविटी: कनेक्टिविटी की बात करें तो गैलेक्सी ए31 में 4जी एलटीई, वाई-फाई, जीपीएस, ए-जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलेगा। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है। फोन में सैमसंग पे और सैमसंग हेल्थ जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

कैमरा: सैमसंग गैलेक्सी ए31 के बैक पैनल पर चार रियर कैमरे दिए गए हैं, इसमें 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर है। साथ में 123 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा सेंसर है।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

5MP का डेप्थ कैमरा सेंसर और 5MP मैक्रो कैमरा सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस लेटेस्ट सैमसंग स्मार्टफोन (Samsung Mobile) में 20MP का फ्रंट कैमरा सेंसर है।

Samsung Galaxy A31 Price in India

फोन के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 18,999 रुपये में बेचा जा रहा है लेकिन इस फोन के साथ पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 12,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

यदि आपको एक्सचेंज डिस्काउंट का पूरा फायदा मिल जाता है तो इसका मतलब आपको 12,000 रुपये का डिस्काउंट एक्सचेंज के जरिए ही मिल जाएगा। एक्सचेंज डिस्काउंट का पूरा लाभ मिलने के बाद आपको सैमसंग गैलेक्सी ए31 का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 18,999 रुपये के बजाय केवल शेष राशि का ही भुगतान करना होगा।

उदाहरण के तौर पर गैलेक्सी ए31 का 6 जीबी रैम/128 जीबी वेरिएंट 6,999 रुपये (18,999 (फोन की कीमत) – 12,000 (एक्सचेंज डिस्काउंट) = 6,999 रुपये) में पड़ेगा।