Samsung Galaxy A72 की डिज़ाइन हुई लीक, 6.7 इंच डिस्प्ले से लैस होने की खबर आई सामने

इन रेंडर्स में Samsung Galaxy A72 फोन का डिज़ाइन Galaxy A52 के डिज़ाइन जैसा ही लग रहा है, जिसके रेंडर्स पिछले दिनों ही सामने आए थे।

Samsung Galaxy A72 की डिज़ाइन हुई लीक, 6.7 इंच डिस्प्ले से लैस होने की खबर आई सामने 

Samsung Galaxy A72 स्मार्टफोन को लेकर खबरें हैं कि यह अगले साल लॉन्च हो सकता है। हालांकि, लॉन्च से पहले फोन के कथित रेंडर्स ऑनलाइन लीक हुए हैं। इन रेंडर्स में फोन का डिज़ाइन Galaxy A52 के डिज़ाइन जैसा ही लग रहा है, जिसके रेंडर्स पिछले दिनों ही सामने आए थे। 



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

गैलेक्सी ए72 के इन रेंडर्स में देखा जा सकता है कि फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। आपको बता दें, पहले दावा किया गया था कि गैलेक्सी ए72 स्मार्टफोन पैंटा कैमरा सेटअप से साथ दस्तक देगा। इसके अलावा इस फोन को लेकर यह भी कहा गया है कि यह ग्लास्टिक और एलुमिनियम बिल्ड के साथ आएगा। 

फिलहाल, गैलेक्सी ए72 फोन को लेकर Samsung द्वारा किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।

Samsung Galaxy A72 के रेंडर्स को Voice के माध्यम से Steve Hemmerstoffer उर्फ OnLeaks द्वारा साझा किया गया है। उन्होंने फोन को सभी एंगल्स से दिखाया है, जिसमें फ्लैट डिस्प्ले के साथ सेल्फी कैमरा के लिए होल-पंच कटआउट देखा जा सकता है। इस कटआउट को स्क्रीन के बीचोबीच स्थित किया गया है, न कि कॉर्नर में।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

 इसके अलावा रेंडर्स में क्वाड रियर कैमरा सेटअप की झलक दिखी है। जैसे कि हमने बताया पहले खबरें थी कि सैमसंग गैलेक्सी ए72 कंपनी का पहला ऐसा फोन होगा, जो कि पैंटा-कैमरा (पांच कैमरे) सेटअप से लैस होगा।

Hemmerstoffer का कहना है कि सैमसंग गैलेक्सी ए72 में ग्लास्टिक बैक पैनल के साथ एलुमिनियम फ्रेम दिया जाएगा। साथ ही इस फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले और 3.5mm हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट व स्पीकर ग्रील बॉटम में स्थित होगी। टिप्सटर ने यह भी बताया कि फोन का डायमेंशन 165x77.4x8.1mm होगा। 

फोन में आयतकार कैमरा मॉड्यूल पिछले हिस्से पर स्थित होगा, जिसमें थोड़ा उभार मौजूद होगा बिल्कुल Galaxy A52 की तरह। वहीं मॉड्यूल में सेंसर्स के साथ फ्लैश भी स्थित होगा। कैमरा बंप के साथ फोन 9.9mm मोटा होगा।

कुल मिलाकर गैलेक्सी ए72 का डिज़ाइन कथित Galaxy A52 जैसा ही होगा, जिसको लेकर भी खबरें हैं कि यह अगले साल लॉन्च होगा। जनवरी महीने में सैमसंग ने कथित रूप से A सीरीज़ के 9 नाम के लिए ट्रेडमार्क किया था, जिसमें दो फोन गैलेक्सी ए52 और गैलेक्सी ए72 हैं।