Samsung Galaxy M02s इस दिन हो सकता है भारत में लॉन्च Galaxy A02s का रीब्रांडेड वर्ज़न

Samsung Galaxy A02s में 6.5-इंच का एचडी+ टीएफटी डिस्प्ले है और स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट दिया गया है। यह 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जो माइक्रोएसडी कार्ड (1 टीबी तक) के जरिए बढ़ाई जा सकती है।

Samsung Galaxy M02s इस दिन हो सकता है भारत में लॉन्च Galaxy A02s का रीब्रांडेड वर्ज़न

Samsung Galaxy M02s कंपनी की गैलेक्सी M सीरीज़ का नया स्मार्टफोन हो सकता है। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, गैलेक्सी एम02एस स्मार्टफोन Google Play supported devices लिस्टिंग में दिखा है। 



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

हालांकि, इस लिस्टिंग में फोन से संबंधित ज्यादा जानकारियों का खुलासा नहीं होता है, लेकिन कथित रूप से यह जरूर सामने आया है कि यह सैमसंग गैलेक्सी एम02एस स्मार्टफोन Samsung Galaxy A02s का रीब्रांडेड वर्ज़न होगा। रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि यह फोन वेबसाइट पर “a02q” कोडनेम के साथ लिस्ट है, जो कि गैलेक्सी ए12एस का कोडनेम रहा है। 

आपको बता दें, सैमसंग ने गैलेक्सी ए02एस स्मार्टफोन को इस साल Galaxy A12 के साथ पेश किया था।

Mysmartprice की रिपोर्ट के अनुसार, Samsung Galaxy M02s स्मार्टफोन Google Play supported devices लिस्टिंग में मॉडल नंबर SM-M025F के साथ लिस्ट हुआ है। 



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

लिस्टिंग में फोन का कोडनेम  “a02q” है, जो कि नवंबर में पेश किए Galaxy A02s का भी कोडनेम है। रिपोर्ट के अनुसार, इससे साफ होता है कि सैमसंग गैलेक्सी एम02एस फोन भारत व कुछ अन्य मार्केट्स में गैलेक्सी ए02एस के रीब्रांडेड वर्ज़न के तौर पर लॉन्च हो सकता है।

हाल ही में खबर आई थी कि जल्द ही Samsung Galaxy M02 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। Samsung India साइट के सपोर्ट पेज में नया सैमसंग फोन मॉडल नंबर SM-M025F/DS के साथ लिस्ट हुआ है, जो कि अब-तक सैमसंग गैलेक्सी एम02 के साथ जुड़ा हुआ है। वहीं, अब गैलेक्सी एम02एस सुर्खियों में आ गया है।

यदि गैलेक्सी एम02एस स्मार्टफोन गैलेक्सी ए02एस स्मार्टफोन का रीब्रांडेड वर्ज़न होता है, तो इसके स्पेसिफिकेशन भी गैलेक्सी ए02एस स्मार्टफोन जैसे ही होंगे।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

 Samsung Galaxy A02s specifications

गैलेक्सी ए02एस में 6.5-इंच का एचडी+ टीएफटी डिस्प्ले है और स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट दिया गया है। यह 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जो माइक्रोएसडी कार्ड (1 टीबी तक) के जरिए बढ़ाई जा सकती है।

फोटो और वीडियो के लिए, Galaxy A02एस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राथमिक सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल हैं। सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा।

फोन में 5,000mAh की बैटरी भी दी गई है, जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और चार्जिंग के लिए फोन माइक्रो-यूएसबी पोर्ट के साथ आता है।