Samsung Galaxy S21 सीरीज़ का सबसे महंगा फोन होगा Samsung Galaxy S21 Ultra का 512 जीबी मॉडल, जिसकी कीमत EUR 1,529 (लगभग 1,37,600 रुपये) हो सकती है।
Samsung Galaxy S21 सीरीज़ अगले महीने दस्तक देने वाली है, हालांकि लॉन्च से पहले फोन की कथित कीमत ऑनलाइन लीक हो गई हैं।
style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">
कुछ दिन पहले Samsung Galaxy S21 Ultra को स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन सामने आए थे और अब कीमत की जानकारी भी लीक कर दी गई है। गैलेक्सी एस21 सीरीज़ को लेकर कहा जा रहा है
कि इसमें Samsung Galaxy S21, Samsung Galaxy S21+ और Samsung Galaxy S21 Ultra जैसे स्मार्टफोन शामिल होंगे। सैमसंग गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा इस सीरीज़ का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन होगा।
WinFuture की रिपोर्ट में Samsung Galaxy S21 सीरीज़ की यूरोपियन कीमत को लीक किया गया है। रिपोर्ट बताती है कि सैमसंग गैलेक्सी एम21 के बेस 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत EUR 849 (लगभग 76,400 रुपये) होनी चाहिए।
वहीं इसके ऊपर के मॉडल की कीमत EUR 50 (लगभग 4,500 रुपये) और होगा और इससे अधिक में 256 जीबी विकल्प की कीमत EUR 899 (लगभग 80,900 रुपये) होगी।
कथित रूप से Samsung Galaxy S21+ के 128 जीबी बेस मॉडल की कीमत EUR 1,049 (लगभग 94,400 रुपये) होगी और 256 जीबी मॉडल की कीमत EUR 1,099 (लगभग 98,900 रुपये) होगी।
style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">
इस सीरीज़ के सबसे प्रीमियम Samsung Galaxy S21 Ultra मॉडल को लेकर कहा जा रहा है कि यह तीन स्टोरेज विकल्प में आएगा। रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि फोन के 128 जीबी मॉडल की कीमत EUR 1,349 (लगभग 1,21,400 रुपये) होगी और इसके 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत EUR 1,399 (लगभग 1,25,900 रुपये) होगी।
सैमसंग गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा का सबसे महंगा 512 जीबी मॉडल की कीमत EUR 1,529 (लगभग 1,37,600 रुपये) हो सकती है। रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि यूरोप के अलग-अलग हिस्से में अलग-अलग VAT रेट होने की वजह से कीमत भी अलग हो सकती है।
यही नहीं यह भी कहा गया है कि जिन क्षेत्रों में 5जी स्टैंडर्ड बन गया, वहां 4जी मॉडल बिल्कुल लॉन्च नहीं किया जाएगा।