Samsung Galaxy S21 सीरीज़ की कीमत को लेकर लॉन्च से पहले मिली अहम जानकारी; जानिये

Samsung Galaxy S21 और Samsung Galaxy S21 Plus की कीमत भले ही Samsung Galaxy S20 और Galaxy S20+ की तुलना में कम हो, लेकिन Samsung Galaxy S21 Ultra की कीमत Galaxy S20 Ultra की तुलना में बढ़ी होगी।

Samsung Galaxy S21 सीरीज़ की यूरोपियन कीमत लॉन्च से पहले कथित रूप से ऑनलाइन लीक हो गई हैं। जाने-माने टिप्सटर के मुताबिक गैलेक्सी एस21 के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 849 (लगभग 76,000 रुपये) होगी। 



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

वहीं Galaxy S21+ की कीमत इसी वेरिएंट के लिए EUR 1,049 (लगभग 94,500 रुपये) होगी। इसके अलवा, Samsung Galaxy S21 Ultra के 128 जीबी वेरिएंट की कीमत को लेकर टिप्सटर ने दावा किया है कि यह पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy S20 Ultra की तुलना में अधिक होगी।

Samsung Galaxy S21 सीरीज़ 14 जनवरी को लॉन्च की जा सकती है। टिप्सटर ईशान अग्रवाल ने 91Mobiles के कॉलेब्रेशन में इस सीरीज़ के तीनों मॉडल्स की कीमत लॉन्च से पहले ऑनलाइन लीक कर दी है। 

लीक के अनुसार, Samsung Galaxy S21 के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 849 (लगभग 76,000 रुपये) होगी। 

वहीं Galaxy S21+ के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 1,049 (लगभग 94,500 रुपये) होगी। इसके अलवा, Samsung Galaxy S21 Ultra के 128 जीबी वेरिएंट की कीमत EUR 1,399 (लगभग 1.26 लाख रुपये) होगी।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

इसके अलावा, टिप्सटर ने आगामी सैमसंग गैलेक्सी एस21+ के नए रेंडर्स भी लीक किए हैं, जिसमें फोन का फ्रंट और बैक पैनल तीन कलर ऑप्शन में देखने को मिला है। 

अग्रवाल ने यह भी जानकारी दी कि गैलेक्सी एस21 और गैलेक्सी एस21प्लस की कीमत भले ही Samsung Galaxy S20 और Galaxy S20+ की तुलना में कम हुई हो, लेकिन गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा की कीमत Galaxy S20 Ultra की तुलना में बढ़ी है।

एक अन्य ट्वीट में अग्रवाल ने गैलेक्सी एस21प्लस के लिए Kvadrat Case की एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में तीन कैमरा मॉड्यूल और फ्लैश देखने को मिला है।

आपको बता दें, हाल ही में  सैमसंग गैलेक्सी एस21 सीरीज़ की मार्केटिंग तस्वीर कथित रूप से सामने आई थी, जिसमें तीनों फोन के कलर ऑप्शन और डिज़ाइन देखे गए थे। 

गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा की तस्वीर में क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ ऑटोफोकस मॉड्यूल और एलईडी फ्लैश के संकेत मिले थे। उस वक्त सामने आया था कि यह फोन फैंटम ब्लैक और फैंटम सिल्वर कलर ऑप्शन में दस्तक दे सकते हैं।