Vivo X60 5जी सीरीज़ को 29 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा और इसको लेकर दावा किया जा रहा है कि यह दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जो सैमसंग के ऑक्टा-कोर एक्सिनोस 1080 प्रोसेसर से लैस होगा।
Vivo X60 स्मार्टफोन Samsung Exynos 1080 प्रोसेसर के साथ कथित रूप से गीकबेंच पर लिस्ट हुआ है।
style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">
वेबसाइट पर स्मार्टफोन के स्कोर काफी हद तक हाल ही में लॉन्च हुए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 फ्लैगशिप प्रोसेसर के समान है। Vivo ने पहले ही टीज़ किया था कि यह फोन सैमसंग एक्सिनॉस 1080 प्रोसेसर के साथ आएगा और अब वीबो पोस्ट में दावा किया गया है
कि वीवो एक्स60 पहला ऐसा फोन होगा जो कि सैमसंग के फ्लैगशिप प्रोसेसर से लैस होगा। वीवो एक्स60 5जी सीरीज़ में Vivo X60 और Vivo X60 Pro स्मार्टफोन आ सकते हैं, जिन्हें 29 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा।
गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार, फोन मॉडल नंबर V2047A के साथ लिस्ट है जिसको लेकर माना जा रहा है कि यह Vivo X60 होगा।
लिस्टिंग में वीवो एक्स60 स्मार्टफोन का सिंगल-कोर स्कोर 888 है और मल्टी-कोर स्कोर 3,244 है। लिस्टिंग में यह भी खुलासा हुआ है कि वीवो एक्स60 फोन 12 जीबी रैम और एंड्रॉयड 11 से लैस होगा।
style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">
दिलचस्प बात यह है कि Samsung Exynos 1080 प्रोसेसर के यह स्कोर हाल ही में लॉन्च हुए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के करीब हैं।
Vivo ने आधिकारिक तौर पर वीबो पर ऐलान किया है की वीवो एक्स60 5जी फोन सैमसंग एक्सिनॉस 1080 प्रोसेसर से लैस होगा। कंपनी ने इससे पहले चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर सैमसंग के फ्लैगशिप प्रोसेसर को पोस्टर के जरिए टीज़ किया था।
वीवो एक्स60 5जी सीरीज़ को 29 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा और यह दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जो सैमसंग के ऑक्टा-कोर एक्सिनोस 1080 प्रोसेसर से लैस होगा।
5एनएम प्रोसेस-बेस्ड चिप 5जी के साथ आती है और इसमें 200 मेगापिक्सल तक कैमरा सेंसर सपोर्ट मौजूद है। इस मोबाइल प्रोसेसर में 4+3+1 कोर कॉन्फिगरेशन है और यह हाई-रिफ्रेश रेट डिस्प्ले को सपोर्ट करता है। वीवो एक्स60 5जी सीरीज़ OriginOS पर चलेगी।