Tecno Spark 6 Go स्मार्टफोन 5000 mAh बैटरी समेत इन फीचर्स के साथ हुआ भारत में लॉन्च; जानिये फीचर्स ओर कीमत

Mobiles under 10000: भारत में लॉन्च हुआ Tecno Spark 6 Go स्मार्टफोन। जानें कीमत और फीचर्स, Flipkart पर होगी इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की बिक्री।

Tecno Spark 6 Go Price: हैंडसेट निर्माता कंपनी Tecno ने अपना नया Budget Smartphone टेक्नो स्पार्क 6 गो को ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया है। अहम खासियतों की बात करें तो इस लेटेस्ट Tecno Mobile फोन को वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच और डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ उतारा गया है।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

मार्केट में Tecno Spark 6 Go की सीधी भिड़ंत Redmi 9i के अलावा Realme C3 और Samsung Galaxy M01s स्मार्टफोन से होगी। आइए आपको टेक्नो स्पार्क 6 गो की भारत में कीमत और इसके फीचर्स के बारे में जानकारी देते हैं।

Tecno Spark 6 Go Specifications

सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले: डुअल-सिम (नैनो) वाला टेक्नो स्पार्क 6 गो एंड्रॉयड 10 पर आधारित हाईओएस 6.2 पर काम करता है। फोन में 6.52 इंच एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और अधिकतम ब्राइटनेस 480 निट्स है।

प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो ए25 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है।

कैमरा: फोन में दो रियर कैमरे दिए गए हैं, 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर और एआई लेंस मौजूद है। एआई एचडीआर, बोकेह मोड, एआई ब्यूटी और ऑटो सीन डिटेक्शन जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

कनेक्टिविटी: फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस, ए-जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 4.2, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है। सिक्योरिटी के लिए फोन के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।

बैटरी: Tecno Spark 6 Go में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

डाइमेंशन: फोन की लंबाई-चौड़ाई 165.6×76.3×9.1 मिलीमीटर और वज़न 193 ग्राम है।

Tecno Spark 6 Go Price in India

टेक्नो स्पार्क 6 गो के 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 8,699 रुपये है। इस टेक्नो स्मार्टफोन को 8,499 रुपये की इंट्रोडक्टरी कीमत में उपलब्ध कराया जाएगा। फोन के तीन कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, एक्वा ब्लू, आइस जेडाइट और मिस्ट्री व्हाइट। फोन खरीदने के शुरुआती 100 दिनों के भीतर वन-टाइम स्क्रीन-रिप्लेसमेंट की सुविधा भी मिल रही है। अब बात उपलब्धता की, टेक्नो स्पार्ट 6 गो की बिक्री 25 दिसंबर दोपहर 12 बजे से Flipkart पर शुरू होगी।