TVS Apache और Bajaj Avenger जैसी बाइक्स यहाँ मिल रही हे 50 हजार रुपये से भी कम में , जानें कैसे खरीदें

Used Bikes: आपका भी बजट अगर 50 हजार रुपये तक है तो इस प्राइस रेंज़ में मिल रही हैं Bajaj Avenger, TVS Apache और Bajaj Pulsar जैसी बाइक्स, जानें डिटेल्स।

Second Hand Bike: आपका बजट अगर नई बाइक को खरीदने का नहीं है तो कोई बात नहीं हम आज आप लोगों को 50 हजार रुपये से कम कीमत में मिल रही कुछ सेकेंड हैंड बाइक्स के बारे में जानकारी देंगे। 



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

इस प्राइस रेंज़ में आपको पुराने वाहन की बिक्री करने वाले ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म Cars24 पर Bajaj और Tvs कंपनी की कुछ यूज्ड बाइक्स आसानी से मिल जाएंगी। आइए आपको अब इस बात की जानकारी देते हैं कि इस प्राइस रेंज़ में आपको कौन-कौन सी बाइक्स मिलेंगी और जानें इनसे जुड़ी डिटेल्स।

Bajaj Avenger Street 220: इस Bajaj Bike का 2015 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस बाइक को पहले मालिक द्वारा 32 हजार रुपये में बेचा जा रहा है, पिछले पांच सालों में यह बाइक 39,281 किलोमीटर तक चलाई जा चुकी है।

TVS Apache RTR 180: इस TVS Bike का 2017 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस बाइक को तीसरे मालिक द्वारा 49 हजार रुपये में बेचा जा रहा है, पिछले तीन सालों में यह बाइक 23,751 किलोमीटर तक चलाई जा चुकी है।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

Bajaj Pulsar AS150: इस बाइक का 2015 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है और इस बाइक को पहले मालिक द्वारा 33 हजार रुपये में बेचा जा रहा है। पिछले 5 सालों में इस Pulsar Bike को 32,267 किलोमीटर तक चलाया जा चुका है।

नोट: ऊपर बताई गई ये बाइकें दिल्ली सर्किल में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। पुरानी बाइक खरीदते वक्त दस्तावेज और गाड़ी की कंडीशन की जांच स्वयं करें। 

ऊपर बताए गई Bajaj Avenger Street, TVS Apache और Bajaj Pulsar बाइक से जुड़ी जो भी जानकारी दी गई है वह Cars24 वेबसाइट पर जानकारी के मुताबिक है। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें।