Vivo V20 2021 स्मार्टफोन खरीद के लिए Amazon पर उपलब्ध है, जहां इस फोन का मिडनाइट जैज़ और सनसेट मैलोडी कलर ऑप्शन खरीद के लिए मौजूद हैं।
Vivo V20 2021 स्मार्टफोन की सेल भारत गुपचुप तरीके से शुरू कर दी गई है। अब-तक वीवो वी20 2021 स्मार्टफोन केवल सुर्खियों का हिस्सा बना हुआ था, हाल ही में यह ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) वेबसाइट पर लिस्ट हुआ था।
style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">
वीवो वी20 2020 स्मार्टफोन Vivo V20 के अपग्रेड वर्ज़न के तौर पर आता है, जो कि भारतीय मार्केट में अक्टूबर महीने में लॉन्च हुआ था। इसस फोन का डिज़ाइन अपने पुराने मॉडल्स की तरह ही है, लेकिन इसमें नया सिस्टम-ऑन चिप यानी प्रोसेसर मौजूद है। वीवो वी20 2021 स्मार्टफोन दो अलग कलर ऑप्शन के साथ खरीद के लिए उपलब्ध है।
Vivo V20 2021 price in India, availability details
वीवो वी20 2021 स्मार्टफोन की कीमत भारत में 24,990 रुपये है, यह दाम फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। Vivo V20 2021 की कीमत अक्टूबर में लॉन्च हुए Vivo 20 जैसी ही है।
वर्तमान में वीवो वी20 2021 स्मार्टफोन खरीद के लिए Amazon पर उपलब्ध है, जहां इस फोन का मिडनाइट जैज़ और सनसेट मैलोडी कलर ऑप्शन खरीद के लिए मौजूद हैं। हालांकि, फिलहाल यह साफ नहीं है कि यह फोन अमेज़न पर ही एक्सक्लूसिवली उपलब्ध होगा और इसमें केवल एक ही स्टोरेज विकल्प मिलेगा।
वीवो वी20 2021 पर स्पष्टता हासिल करने के लिए हमने Vivo India से संपर्क साधा है, जैसे ही जवाब मिलेगा हम इस खबर में अपडेट कर देंगे।
style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">
Vivo V20 2021 specifications
वीवो वी20 2020 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन को Amazon पर लिस्ट किए गए हैं। वीवो वी20 की तरह डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट मौजूद है। यह फोन भी एंड्रॉयड 11 पर आधारित फनटचओएस 11 पर चलता है और इसमें 6.44 इंच का फुल-एचडी + (1,080x2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है,
जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 आस्पेक्ट रेशियो है। यह ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट पर काम करता है। वीवो ने वीवो वी20 2020 में 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज दिया है। स्टोरेज बढ़ाने के लिए सिम ट्रे के अंदर एक समर्पित माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी मिलता है, जो 1 टीबी तक काम करती है।
फोटो और वीडियो के लिए, Vivo V20 2021 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, साथ ही सुपर-वाइड-एंगल लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है और 2-मेगापिक्सल का मोनो सेंसर शामिल है। इसमें ऑटोफोकस लेंस के साथ 44 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है।
Vivo V20 2021 में कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इसके अलावा, वीवो वी20 2020 का भार 171 ग्राम है। इसके अलावा फोन में 4,000mAh की बैटरी मिलती है, जो 33W फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आती है।