Vivo X60 5G सीरीज़ Samsung के ऑक्टा-कोर एक्सिनोस 1080 प्रोसेसर से लैस हो सकती है। इसे 5nm EUV प्रोसेस-बेस्ड चिप के रूप में पेश किया है, जो कि 5जी सपोर्ट के साथ आती है। इसे दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी द्वारा पेश किया गया था।
Vivo X60 5G सीरीज़ Exynos 1080 प्रोसेसर के साथ लॉन्च वाली हे कुछ ही में |
Vivo X60 5G सीरीज़ की लॉन्च तारीख का ऐलान कंपनी द्वारा कर दिया गया है,
style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">
यह सीरीज़ 29 दिसबंर को लॉन्च होगी। Vivo ने इस आगामी सीरीज़ के स्मार्टफोन का पोस्टर चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर साझा किया है, जहां फोन का रियर पैनल देखने को मिला है। इस सीरीज़ के दो स्मार्टफोन Vivo X60 और Vivo X60 Pro हो सकते हैं। वीवो एक्स60 सीरीज़ नए Samsung Exynos 1080 प्रोसेसर से लैस होगी। इसके अलावा इस सीरीज़ के स्मार्टफोन में नाइट विज़न 2.0 कैमरा मोड भी दिया जाएगा, जिसका जिक्र साझा किए पोस्टर में किया गया है।
Vivo ने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो पर पोस्टर साझा किया है, जिसमें आगामी Vivo X60 सीरीज़ को टीज़ किया गया है। यह फोन अल्ट्रा-स्टेबल माइक्रो-हेडड कैमरा सेंसर से फीचर होगा। वीवो का कहना है कि कैमरा सेटअप जर्मन ऑप्टिकल कंपनी Zeiss के साथ मिलकर डेवलप किया गया है।
साझा किए पोस्टर में वीवो एक्स60 5जी फोन का बैक पैनल रियर कैमरा सेटअप के साथ देखने को मिला है। तस्वीर में देख सकते हैं कि वीवो एक्स60 प्रो 5जी फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जबकि वीवो एक्स60 5जी फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।
style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">
इसके अलावा, इस सीरीज़ का तीसरा फोन Vivo X60s 5G हो सकता है, यह फोन इसी नाम के साथ जुलाई में Bluetooth SIG पर लिस्ट हुआ था।
यह सीरीज़ Samsung के ऑक्टा-कोर एक्सिनोस 1080 प्रोसेसर से लैस होगी। इसे 5nm EUV प्रोसेस-बेस्ड चिप के रूप में पेश किया है, जो कि 5जी सपोर्ट के साथ आती है। इसे दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी द्वारा पेश किया गया था। यह 4+3+1 कोर कॉन्फिग्रेशन के साथ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है और यह हाई-रिफ्रेश रेट डिस्प्ले को सपोर्ट करता है। एक्सिनॉस 1080 प्रोसेसर 200 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर तक को सपोर्ट करता है। हालांकि, फिलहाल यह साफ नहीं है कि किस फोन को इस नए प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा।
टिप्सटर ने अटकलें लगाई है कि वीवो फोन की कीमत CNY 3,500 (लगभग 39,400 रुपये) हो सकती है। फिलहाल, वीवो ने फिलहाल यह जानकारी नहीं दी है कि वीवो एक्स60 5जी सीरीज़ चीन से बाहर लॉन्च होगी या नहीं।