Vivo X60 हो सकता हे दुनिया का सबसे पतला 5G स्मार्टफोन, टिप्सटर ने किया दावा

Vivo X60 स्मार्टफोन iPhone 12 और iPhone 12 mini के 7.4mm से भी पतला होगा, जो कि 7.4mm मोटे हैं। टिप्सटर ने जानकारी दी है कि यह फोन 7.3mm मोटा होगा।

Vivo X60 दुनिया का सबसे पतला 5G स्मार्टफोन होगा, टिप्सटर ने किया दावा

Vivo X60 की कथित लाइव तस्वीरें 29 दिसंबर के लॉन्च से कुछ हफ्तों पहले ऑनलाइन लीक कर दी गई हैं। इन तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फोन कैसा दिखने वाला है, इसके अलावा फोन के स्पेसिफिकेशन के संकेत भी मिलें हैं। 



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

वीवो एक्स60 को लेकर टिप्सटर ने जानकारी दी है कि यह दुनिया का सबसे पतला 5G स्मार्टफोन होगा, यह iPhone 12 और iPhone 12 mini से भी पतला होगा जो कि 7.4mm हैं। Vivo ने यह भी पुष्टि कर दी है कि एक्स60 सीरीज़ Exynos 1080 प्रोसेसर और Zeiss ऑप्टिक्स के साथ दस्तक देगी।

CNMO द्वारा रिपोर्ट किया गया है कि टिप्सटर ने कथित रूप से Vivo X60 की लाइव तस्वीरें साझा की है, जिसमें फोन के तीन अलग कलर ऑप्शन देखने को मिले हैं। यह स्मार्टफोन ग्रेडिएंट फिनिश के साथ देखे जा सकते हैं, जिसे Vivo X50 सीरीज़ में भी पिछले साल फीचर किया गया था। Zeiss की ब्रांडिंग को भी स्मार्टफोन के पिछले हिस्से पर कैमरा सेटअप के ऊपर देखा जा सकता है।

वीबो के हाल ही में सामने आए एक टीज़र के मुताबिक वीवो एक्स60 फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा, जबकि Vivo X60 Pro में क्वाड रियर कैमरा सेटअप को फीचर किया जाएगा। ऑनलाइन लीक हुईं लाइव तस्वीरों में भी वीवो एक्स60 के पिछले हिस्से पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखा जा सकता है, जो कि थोडे उभार के साथ स्थित है। इसके अलावा फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, लाउडस्पीकर ग्रील, सिम कार्ड स्लॉट और बॉटम में स्थित माइक्रोफोन को भी देखा जा सकता है।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

वीवो एक्स60 के ऊपरी हिस्से पर भी सेकेंडरी माइक्रोफोन को देखा जा सकता है, जिसके साथ “Professional Photography” की टैगलाइन दी गई है।

 लाइव तस्वीरों के अलावा, टिप्सटर ने वीबो पर दावा किया है कि वीवो एक्स60 मार्केट में मौजूद सबसे पतला 5जी स्मार्टफोन होगा, जो कि 7.3mm मोटा होगा। यह iPhone 12 और iPhone 12 mini के 7.4mm मोटापे से कम है।

Vivo X60 5G सीरीज़ की लॉन्च तारीख का ऐलान कंपनी द्वारा कर दिया गया है, यह सीरीज़ Exynos 1080 प्रोसेसर के साथ चीन में 29 दिसबंर को लॉन्च होगी। यह Vivo X50 फोन का सक्सेसर होंगे, जो कि जून में लॉन्च हुआ था। Vivo X60 और Vivo X60 Pro दोनों ही फोन कंपनी की ऑरिज़नओएस आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करेगा। हाल ही में सामने आए लीक में खुलासा हुआ था कि फोन में होल-पंच डिज़ाइन मिलेगा, वहीं एक्स60 फोन में जहां फ्लैट डिस्प्ले दिया जाएगा वहीं एक्स60 प्रो में कर्व्ड डिज़ाइन डिस्प्ले मौजूद होगा।