Vivo Y20A भारत में हुआ लॉन्च, जानिये क्या खास है और कितनी हे कीमत

Vivo Y20A की बैटरी लाइफ को लेकर कंपनी का दावा है कि यह 17 घंटे से ज्यादा ऑनलाइन एचडी मूवी स्ट्रीमिंग कर सकता है और 10 घंटे से अधिक की गेमिंग।

Vivo Y20A को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। फोन में 6.51-इंच के डिस्प्ले के साथ वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच मिलता है और इसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। 



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

वीवो वाई20ए को दो रंग विकल्पों में पेश किया गया है और इसकी बिक्री 2 जनवरी से शुरू होने वाली है। Vivo Y20A की बैटरी लाइफ को लेकर कंपनी का दावा है कि यह 17 घंटे से ज्यादा ऑनलाइन एचडी मूवी स्ट्रीमिंग कर सकता है और 10 घंटे से अधिक की गेमिंग।

Vivo Y20A price in India, sale date

Vivo Y20A के 3 जीबी + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की भारत में कीमत 11,490 रुपये है। यह दो रंग विकल्पों में आता है, जो हैं नेब्युला ब्लू और डॉन व्हाइट। Vivo फोन 2 जनवरी से पार्टनर रिटेल स्टोर्स, वीवो इंडिया ई-स्टोर और अन्य प्रमुख ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर उपलब्ध होगा।

 Vivo Y20A specifications

डुअल-सिम (नैनो) वीवो वाई20ए एंड्रॉयड 11 पर आधारित फनटच ओएस 11 पर चलता है। इसमें 6.51 इंच का एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है और यह स्नैपड्रैगन 439 चिपसेट पर काम करेगा। 

इसमें 3 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जिसे समर्पित माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए बढ़ाया जा सकता है।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

Vivo Y20A में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें एफ/2.2 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का बोके लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल हैं। फ्रंट में, एफ/1.8 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

Vivo Y20A पर 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000mAh बैटरी है। कंपनी का दावा है कि फोन 17 घंटे से ज्यादा ऑनलाइन एचडी मूवी स्ट्रीमिंग और 10 घंटे से ज्यादा गेमिंग कर सकता है। 

फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस है। कनेक्टिविटी विकल्पों में ब्लूटूथ 4.2, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, जीपीएस, एफएम रेडियो आदि कनेक्टिविटी विकल्प शामिल हैं।