Xiaomi भारत में 16 दिसंबर को लॉन्च करेगी QLED 4K टीवी और Mi TV 5 Pro

Mi TV 5 Pro को चीन में नवंबर 2019 को लॉन्च किया गया था, जो कि 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच के स्क्रीन साइज़ में आता है।

 Xiaomi भारत में 16 दिसंबर को लॉन्च करेगी QLED 4K टीवी और Mi TV 5 Pro


Quantum Leaps Ahead' टैगलाइन के साथ हाल ही में सामने आए टीज़र के बाद अब आखिरकार Xiaomi ने भारत में नए 4K QLED टीवी लॉन्च की पुष्टि कर दी है। यह लॉन्च 16 दिसंबर को किया जाएगा। Mi India ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से एक पोस्ट साझा किया है, 



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="1981374933"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">


जिसमें कंपनी ने नए प्रोडक्ट लॉन्च कंफर्म किया है, इसके साथ ही कंपनी ने घोषणा में तारीख और समय की जानकारी भी सार्वजनिक कर दी है। हालांकि, पोस्ट में प्रोडक्ट के नाम की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह Mi TV 5 Pro हो सकता है, जो कि पिछले साल चीन में लॉन्च किया गया था। इस टीवी में क्वांटम-डॉट एलईडी डिस्प्ले दिया गया था।

इसके अलावा, अन्य जानकारी फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गई है लेकिन Xiaomi घोषणा से तो यह साफ हो गया है कि अधिक प्रीमियम टेलीविज़न सेगमेंट में नई एंट्री की जाएगी। इसमें रेगुलर एलईडी डिस्प्ले पैनल पर एक और कदम आगे बढ़ाया जाएगा और QLED TV में क्वांटम डॉट लेयर को फीचर किया जाएगा, जो कि ब्राइटनेस और कलर्स में सुधार लाकर अधिक पिक्चर प्रफोर्मेंस प्रदान करती है।

इस लॉन्च के साथ शाओमी की टक्कर भारतीय मार्केट में Samsung, TCL और OnePlus जैसे ब्रांड्स से होगी, जिनके पहले से ही QLED  मॉडल्स मार्केट में उपलब्ध हैं। TCL 55C715 QLED TV, जिसकी कीमत 55,990 रुपये है। हालांकि, शाओमी की कीमत के लिहाज़ से माना जा रहा है कि कंपनी मार्केट में अपने पहले QLED मॉडल के रूप में किफायती टीवी पेश करने वाली है।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="1981374933"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

 Mi TV 5 Pro price and specifications

मी टीवी 5 प्रो को चीन में नवंबर 2019 को लॉन्च किया गया था। यह टीवी 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच के स्क्रीन साइज़ में आया था। मी टीवी 5 प्रो की कीमत 3,699 चीनी युआन (करीब 41,700 रुपये) से शुरू होती है।

भारत में मी टीवी 5 प्रो के 55 इंच वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये हो सकती है। इसके अलावा, इस टीवी में एचडीआर सपोर्ट मिल सकता है। वहीं, भारत में लॉन्च होने वाला टीवी एंड्रॉयड टीवी पर काम कर सकता है, जिसमें पैचवॉल लॉन्चर भी मिल सकता है।

मी टीवी 5 प्रो में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है, जो भारत में सबसे प्रीमियम स्मार्ट टीवी पर दिए जाने वाले ऑफर से काफी ज्यादा है। यह भारत में शाओमी द्वारा लॉन्च किया जाने वाला सबसे प्रीमियम टेलीविज़न होगा और यह Mi TV 4X सीरीज़ की तुलना में काफी हाई होगा, जो कि अभी भारत में सबसे ज्यादा महंगी टीवी सीरीज़ है।