यहां मिल रही है 10 से 30 हजार रुपये की रेंज में पुरानी बाइक्स, जानिये कैसे उठाएं फायदा

Second Hand Bikes Under 30 Thousands: आप इस प्लेटफॉर्म के जरिए अपनी पसंद की बाइक को सर्च कर सकते हैं और इसके साथ ही बजट के मुताबिक बाइक को चुन सकते हैं। यहां आपको 20 हजार रुपये की रेंज में बाइक मिल सकती है।

Second Hand Bikes Under 30 Thousands: पुरानी बाइक खरीदना कई मायनों में फायदेमंद माना जाता है। अगर आप अभी बाइक चलाना सीख रहे हैं या सीखना चाहते हैं तो पुरानी बाइक में निवेश करना बेहतर माना जाता है। 



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

अगर आपका बजट कम है और नई बाइक खरीदने में असमर्थ हैं तो पुरानी बाइक खरीदकर आप अपनी जरूरत को पूरा कर सकते हैं।

पुरानी बाइक खरीदने से पहले लोगों के मन में सबसे बड़ा कन्फ्यूजन इस बात को लेकर होता है कि वे पुरानी बाइक आखिरकार कहां से खरीदें? 

दरअसल बाजार में ऐसे कई विकल्प मौजूद हैं जिनके जरिए पुरानी बाइक खरीदी जा सकती है। यही वजह है कि लोगों के मन में कन्फ्यूजन रहता है।

अगर आपके साथ भी ऐसा है तो कमर्शियल शॉपिंग साइट ‘Droom’ वेबसाइट के जरिए आप बेहतरीन विकल्प तलाश सकते हैं। आप इस प्लेटफॉर्म के जरिए अपनी पसंद की बाइक को सर्च कर सकते हैं और इसके साथ ही बजट के मुताबिक बाइक को चुन सकते हैं। 

यहां आपको 20 हजार रुपये की रेंज में बाइक मिल सकती है। हालांकि यह इसपर निर्भर करता है कि आप कौन सी कंपनी की कौन सी बाइक को खरीदना चाहते हैं। ये हैं कुछ विकल्प:-

Bajaj Avenger 200cc: इस बाइक का 2009 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। बाइक के पहले मालिक द्वारा इसे बेचा जा रहा है। यह बाइक 30,000 हजार किलो मीटर चल चुकी है। 

इसके साथ ही यह 53 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसमें 220 सीसी का इंजन लगा है। इसका व्हील साइज 17 इंच का है। इसकी कीमत 20,827 रुपये रखी गई है।

TVS Apache RTR 180cc ABS: इस बाइक का 2014 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। बाइक के पहले मालिक द्वारा इसे बेचा जा रहा है। यह बाइक 37,000 हजार किलो मीटर चल चुकी है। 



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

इसके साथ ही यह 45 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसमें 179 सीसी का इंजन लगा है। इसका व्हील साइज 17 इंच का है। इसकी कीमत 31,500 रुपये रखी गई है।

Hero CD Deluxe 100cc: इस बाइक का 2007 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। बाइक के पहले मालिक द्वारा इसे बेचा जा रहा है। यह बाइक 45,000 हजार किलो मीटर चल चुकी है। 

इसके साथ ही यह 65 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसमें 97.2 सीसी का इंजन लगा है। इसका व्हील साइज 17 इंच का है। इसकी कीमत 13,000 रुपये रखी गई है।

नोट: ऊपर बताई गई Bikes से जुड़ी जानकारी Droom वेबसाइट पर जानकारी के मुताबिक है। ये सभी बाइक्स दिल्ली सर्किल में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। 

पुरानी बाइक खरीदते दौरान दस्तावेज और गाड़ी की कंडीशन की जांच स्वयं करें। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें।