हर दिन 150 रुपये के खर्च करने पर मिल जाएगी Maruti Alto की नई कार; पढ़िये पूरी जानकारी

Maruti Alto sale Ex showroom price: दिल्ली में Maruti Alto की एक्स शोरूम कीमत 2 लाख 95 हजार रुपये के करीब है। इस कार को आप 25 हजार रुपये का डाउनपेमेंट देकर घर ले जा सकते हैं।

देश की सबसे बड़ी कार मेकर कंपनी मारुति सुजुकी के लिए साल 2020 का दिसंबर महीना काफी शानदार रहा। इस महीने में मारुति की छोटी कारों की बिक्री में इजाफा हुआ है।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

मारुति की ओर से जारी बयान के मुताबिक ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री 4.4 प्रतिशत बढ़ कर 24,927 इकाई रही, जो दिसंबर 2019 में 23,883 इकाई थी। Maruti Alto की कीमत 3 लाख रुपये से भी कम है। 

इस कार को आप हर दिन के 150 रुपये खर्च पर घर ले जा सकते हैं। आइए जानते हैं Maruti Alto की ईएमआई का कैल्कुलेशन।

देश की राजधानी दिल्ली में Maruti Alto की एक्स शोरूम कीमत 2 लाख 95 हजार रुपये के करीब है। इस कार को आप 25 हजार रुपये का डाउनपेमेंट देकर घर ले जा सकते हैं। 

इसके बाद 7 साल के लिए 4,450 रुपये की मासिक किस्त देनी पड़ेगी। ईएमआई की ये रकम 9.75 फीसदी के ब्याज पर है।

अगर हर दिन के हिसाब से देखें तो करीब 150 रुपये का बोझ पड़ेगा। डाउनपेमेंट की रकम बढ़ाने की स्थिति में ईएमआई का बोझ कम होगा। 

वहीं, अगर आप टेन्योर को 7 साल से घटाकर 5 साल कर लेते हैं तो भी आपके लिए राहत की बात होगी। आपको बता दें कि ऑल्टो की ये कीमत मारुति की वेबसाइट से ली गई है।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

दिसंबर में बिक्री 17.8 प्रतिशत बढ़ीः मारुति की बिक्री दिसंबर में 17.8 प्रतिशत बढ़कर 1,46,480 इकाई रही जो दिसंबर 2019 में 1,24,375 इकाई थी। 

मारुति की स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसे कॉम्पैक्ट वाहनों की बिक्री 18.2 प्रतिशत बढ़कर 77,641 इकाई रही जो दिसंबर 2019 में 65,673 इकाई थी।

विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा जैसे उपयोगी वाहनों की बिक्री दिसंबर 2020 में 8 प्रतिशत बढ़कर 25,701 इकाई रही जो एक साल पहले इसी माह में 23,808 इकाई थी।