Second Hand Bikes: बजट है आपका कम तो कोई बात नहीं यहां मिल रही हैं कम कीमत में Hero CBZ extreme के अलावा Bajaj Discover और Hero Passion PRO जैसी बाइक्स।
Second Hand Bikes: आपका बजट है 20 हजार रुपये से चिंता ना कीजिए इस प्राइस रेंज में भी आपको खुद के लिए बाइक मिल सकती है।
style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">
जी हां, पुराने वाहन की बिक्री करने वाले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Cars24 पर इस बजट में कई पुरानी बाइक्स मिल रही हैं। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि 20 हजार रुपये से कम कीमत में Hero Honda CBZ extreme, Bajaj Discover और Hero Passion PRO जैसी बाइक्स मिल रही हैं।
Hero CBZ extreme: इस Hero Bike का 2010 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है, इस बाइक को दूसरे मालिक द्वारा 16 हजार रुपये में बेचा जा रहा है। पिछले 10 सालों में बाइक 23,355 किलोमीटर तक चलाई जा चुकी है।
Bajaj Discover 125: इस Bajaj Bike का 2011 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। बता दें कि पिछले 9 सालों में इस बाइक को 52,847 किलोमीटर तक चलाया जा चुका है। पहले मालिक द्वारा बाइक को 19 हजार रुपये में बेचा जा रहा है।
Hero Passion PRO: इस बाइक का 2010 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है, बता दें कि इस बाइक को पहले मालिक द्वारा 20 हजार रुपये में बेचा जा रहा है। पिछले दस सालों में बाइक 69,394 किलोमीटर तक चलाई जा चुकी है।
नोट: ऊपर बताई गई बाइकें दिल्ली सर्किल में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। ऊपर बताए गई Hero और Bajaj गाड़ियों से जुड़ी जो भी जानकारी दी गई है वह Cars24 वेबसाइट पर जानकारी के मुताबिक है।
पुरानी बाइक खरीदते वक्त दस्तावेज और बाइक की कंडीशन की जांच स्वयं करें। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें।