5 लाख से भी कम में खरीद सकते हे फैमली कार; जानिये फीचर्स

Best family car in india under 5 lakhs: फैमिली के लिए कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो Maruti आपको कई बेस्ट ऑप्शन देता है।

नए साल में फैमिली के लिए कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो Maruti आपको कई बेस्ट ऑप्शन देता है। आप 5 लाख रुपये की रेंज में भी फैमिली कार खरीद सकते हैं।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

Maruti Wagon R: मिनी कार सेगमेंट की इस कार की शुरुआती कीमत 4 लाख 46 हजार रुपये के करीब है। वहीं, टॉप वैरिएंट की कीमत 6 लाख रुपये से नीचे है। 

इसमें आपको ऐंड्रॉयड ऑटो ऐपल कारप्ले के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। सेफ्टी में ड्राइवर एयरबैग, सीट बेल्ट रिमाइंडर, ABS with EBD, स्पीड अलर्ट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड प्रूफ रियर डोर लॉक दिए गए हैं।

Maruti Ignis: मारुति Ignis की शुरुआती कीमत 5 लाख रुपये से भी कम है। दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 4 लाख 89 हजार 320 रुपये है। कार के इंजन की बात करें तो 1197 cc, BHP 81.8 Bhp, माइलेज 20.89 kmpl है। फ्यूल टैंक 32 लीटर और सीटिंग कैपिसिटी 5 लोगों की है। 

पावर स्टियरिंग, पावर विंडे, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एसी, ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग्स के अलावा क्लाइमेंट कंट्रोल फॉग लाइट भी उपलब्ध है।

Maruti Celerio: 5 लाख रुपये से कम में मारुति की यह कार भी बेस्ट ऑप्शन रहेगी। देश की राजधानी दिल्ली में सिलेरियो की कीमत 4.41 लाख रुपये से शुरू होती है। 

इस कार में भी आपको एयरबैग, एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स और सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे सेफ्टी फीचर मिलेंगे। वहीं, इसमें 67bhp पावर वाला 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन है। सिलेरियो का माइलेज 21.63 किलोमीटर प्रति लीटर है।