6 लाख से कम में मिल रही है यहाँ फोर्ड की शानदार कारे; जानिये कैसे उठाये फायदा

second hand cars: आपका भी बजट अगर 6 लाख से कम है तो आप इस प्राइस रेंज में Ford Ecosport के अलावा Maruti Ertiga और Maruti Baleno जैसी गाड़ियां मिल जाएंगी।

Second Hand Cars: आप लोग भी अगर Ford Ecosport, Maruti Ertiga और Maruti Baleno जैसी कार को खरीदने का प्लान कर रहे हैं 



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

लेकिन आपके पास बजट कम है तो कोई बात नहीं हम आज आप लोगों को 6 लाख रुपये से कम प्राइस में मिल रही इन गाड़ियों के बारे में जानकारी देंगे। पुराने वाहन की बिक्री करने वाले ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म Cars24 पर आपको आपके बजट में ये गाड़ियां आसानी से मिल जाएंगी।

Ford Ecosport 1.5AMBIENTE TI VCT: इस कार का 2016 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है, पहले मालिक द्वारा इस कार को 5,30,999 रुपये में बेचा जा रहा है। पिछले चार सालों में कार को 35,491 किलोमीटर तक चलाया जा चुका है, इस Ford Car का पेट्रोल वेरिएंट मिल रहा है।

Maruti Ertiga ZDI: इस कार का 2015 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है, पहले मालिक द्वारा इस कार को 5,90,299 रुपये में बेचा जा रहा है। पिछले पांच सालों में इस कार को 24,753 किलोमीटर तक चलाया जा चुका है। इस Maruti Suzuki Car का डीजल वेरिएंट मिल रहा है।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

Maruti Baleno DELTA DDIS 190: इस कार का 2016 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। पहले मालिक द्वारा इस कार को 5,48,399 रुपये में बेचा जा रहा है। पिछले चार सालों में कार को 32,567 किलोमीटर तक चलाया जा चुका है। इस कार का भी डीजल वेरिएंट ही मिल रहा है।

नोट: ऊपर बताई गई ये कारें दिल्ली सर्किल में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। ऊपर बताए गई Maruti Suzuki और Ford गाड़ियों से जुड़ी जो भी जानकारी दी गई है वह Cars24 वेबसाइट पर जानकारी के अनुसार है। 

पुरानी कार खरीदते वक्त दस्तावेज और गाड़ी की कंडीशन की जांच स्वयं करें। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें।