64MP कैमरा वाले स्मार्टफोन्स यहाँ मिल रहे है 15000 से भी कम में; जानिये कैसे उठाये फायदा

64MP Smartphones under 15000: बजट है 15 हजार तो इस प्राइस रेंज़ में Realme 7 के अलावा Poco X2 और Tecno Camon 16 जैसे स्मार्टफोन्स मिलेंगे।

64MP Smartphones under 15000: आपका बजट अगर 15 हजार रुपये है तो हम आज आप लोगों को इस प्राइस रेंज़ में मिलने वाले 64 मेगापिक्सल कैमरा वाले स्मार्टफोन्स के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। 



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

इस प्राइस रेंज़ में आपको Realme, Tecno, Motorola और Poco ब्रांड के स्मार्टफोन्स आसानी से मिल जाएंगे।

Realme 7 Price in India: इस Realme Mobile फोन में 64 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप, 5000 एमएएच की दमदार बैटरी, मीडियाटेक हीलियो जी95 चिपसेट और 6.5 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। 

15 हजार रुपये से कम बजट में आपको रियलमी 7 का 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिल जाएगा, इस मॉडल की कीमत 14,999 रुपये है

Realme 7i Price in India: इस रियलमी स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप के अलावा 90 हर्ट्ज़ अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले, 5000 एमएएच की दमदार बैटरी और 18 वॉट क्विक चार्ज सपोर्ट मिलेगा। 

इस फोन के 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है तो वहीं इस फोन के 4 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है।

Tecno Camon 16 Price in India: इस Tecno Mobile फोन में 64 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलता है। 

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो जी70 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। इस टेक्नो स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये है।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

Moto G9 Power Price in India: इस Motorola Mobile फोन में 64 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 6000 एमएएच की बैटरी और स्टॉक एंड्रॉयड एक्सपीरियंस मिलता है। 

फोन में स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर और 6.78 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलता है। इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है।

Poco X2 Price in India: इस Poco Mobile की अहम खासियतों की बात करें तो फोन में 64 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप तो है लेकिन साथ ही फोन में सेल्फी खींचने के शौकीन लोगों का भी ध्यान रखा गया है।

यह फोन डुअल सेल्फी कैमरा सेंसर के साथ आता है, स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। 15 हजार से कम में आपको इस फोन का 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट ही मिलेगा, इस मॉडल की कीमत 14,999 रुपये है।