यहां मिल रही हे कम बजट में शानदार कारे; जानिये कैसे उठाये फायदा

पुरानी कार खरीदना कई मायनों में फायदेमंद माना जाता है। अगर आपका बजट कम है और नई कार खीरदने में असमर्थ हैं तो पुरानी कार खरीदकर अपनी जरूरत को पूरा कर सकते हैं। 

इसके साथ ही पुरानी कार खरीदना उन लोगों के लिए भी फायदेमंद माना जाता है जो कि अभी ड्राइविंग सीख रहे हैं 



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

पुरानी कार खरीदना कई मायनों में फायदेमंद माना जाता है। अगर आपका बजट कम है और नई कार खीरदने में असमर्थ हैं तो पुरानी कार खरीदकर अपनी जरूरत को पूरा कर सकते हैं। इसके साथ ही पुरानी कार खरीदना उन लोगों के लिए भी फायदेमंद माना जाता है जो कि अभी ड्राइविंग सीख रहे हैं या सीखना चाहते हैं।

बाजार में ऐसे कई विकल्प मौजूद हैं जिनके जरिए पुरानी कार को खरीदा जा सकता है। ऐसे में अक्सर लोगों के मन में यह कन्फ्यूजन होता है कि वे आखिरकार पुरानी कार कहां से खरीदें? अगर आप भी इस तरह के कन्फ्यूजन में और काफी समय से एक बेहतरीन पुरानी कार की तलाश में हैं 

तो ग्राहकों की इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए मारूति सुजुकी भी सेकेंड हैंड गाड़ियां बेचती है। कंपनी अपने True Value स्टोर के जरिए अपनी ही पुरानी गाड़ियों को बेचती है। यहां आपको 2 लाख से से 3 लाख रुपये की रेंज में भी कार मिल सकती है।

Wagon R VXI: कंपनी 2014 मॉडल की Wagon R VXI सेल कर रही है। पेट्रोल और सीएनजी पर चलने वाली यह कार 2,63,591 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 13,775 किलोमीटर चल चुकी है।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

Wagon R LXI: कंपनी 2016 मॉडल की Wagon R LXI सेल कर रही है। पेट्रोल और सीएनजी पर चलने वाली यह कार 3,40,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 48,256 किलोमीटर चल चुकी है।

Wagon R VXI: कंपनी 2015 मॉडल की Wagon R VXI सेल कर रही है। पेट्रोल पर चलने वाली यह कार 3,10,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 63,803 किलोमीटर चल चुकी है।

नोट: गाड़ियों से जुड़ी जो भी जानकारी यहां पर दी गई है वह True Value वेबसाइट पर जानकारी के मुताबिक है। पुरानी कार खरीदते वक्त दस्तावेजों व गाड़ी की कंडीशन की जांच स्वयं करें। 

वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की ये सभी कार दिल्ली सर्किल में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।