How to remove password from PDF 2021; पीडीएफ फाइल से पासवर्ड कैसे हटाएं

How to remove password from PDF : प्राइवेसी के लिए अक्सर पीडीएफ फाइल को पासवर्ड से प्रोटेक्ट किया जाता है। आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स के बारे में बता रहे हैं जिनसे आप पीडीएफ फाइल्स से पासवर्ड हटा सकते हैं।

अक्सर हमें पीडीएफ फाइल्स पासवर्ड प्रोटेक्टेड मिलती है। हमारी प्राइवेसी और डाटा सिक्योरिटी को लेकर हमें मिलने वाली पीडीएफ फाइल्स पासवर्ड से प्रोटेक्टेड रहती है। 



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

कभी-कभी यह हमारे लिए परेशानी भरा हो जाता है हमें फाइल ओपन करने के लिए बार-बार पासवर्ड डालना पड़ता है। आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स के बारे में बता रहे हैं

 जिनसे आप पीडीएफ फाइल्स से पासवर्ड हटा सकते हैं। Also Read - Samsung ने 110 इंच स्क्रीन वाला MicroLED TV किया लॉन्च, जानें क्या है खास?

How to remove password from PDF files Using Google Chrome

पीडीएफ फाइल से पासवर्ड रिमूव करने के लिए आप गूगल क्रोम ब्राउसर की मदद भी ले सकते हैं। इसके साथ ही दूसरे ब्राउसर जैसे Mozilla Firefox, Safari पर भी नीचे दिए स्टेप की मदद से पासवर्ड हटा सकते हैं। 

Step 1. सबसे पहले आपको Google Chrome ब्राउसर में Gmail, Drive या दूसरे प्लेटफॉर्म पर मिले पीडीएफ फाइल को ओपन करना होगा। 

Step 2. पहली बार फाइल ओपन करने पर आपको पासवर्ड डालना होगा।

Step 3. एक बार पीडीएफ फाइल में पासवर्ड डालकर ओपन करने पर आपको प्रिंट कमांड देनी होगी।

Step 4. इसके बाद आपको ‘Save as PDF’ का ऑप्शन दिखाई देगा। इसकी मदद से आप पीडीएफ की डूप्लीकेट फाइल को अपने डिवाइस में सेव कर पाएंगे और इस फाइल को आप बिना पासवर्ड के ओपन कर सकते हैं।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

How to remove password from PDF files on Mac

मैक कंप्यूटर पर भी आप आसानी से PDF फाइल से पासवर्ड रिमूव कर सकते हैं।

Step 1. सबसे पहले पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें।

Step 2. पासवर्ड डाल कर फाइल ओपन करें।

Step 3. एक बार फाइल ओपन होने के बाद ‘फाइल’ ऑप्शन में जा कर ‘Export as PDF’ में क्लिक कर ‘Save’ पर जा कर पीडीएफ फाइल की डूप्लीकेट कॉफी सेव करें। इसके बाद इस फाइल को बिना पासवर्ड के फिर से सेव कर सकते हैं।

How to remove password from PDF files on Android or iOS

PDF फाइल्स से पासवर्ड आप अपने  Android और iOS डिवाइस की मदद से भी रिमूव कर सकते हैं। इसके लिए आपको Google Play Store और App Store से ऐप डाउनलोड करनी होंगी।

Android यूजर्स को PDF Utilities ऐप डाउनलोड करनी होंगी। ऐप में आपको एक बार पासवर्ड डाल कर फाइल ओपन करनी होगी। इसके बाद पासको 

अपने डिवाइस में पीडीएफ फाइल को एक बार फिर से सेव करना होगा। सेव की गई डूप्लीकेट फाइल को बिना पासवर्ड के ओपन किया जा सकता है।

iOS यूजर्स को इस काम के लिए PDF Expert app डाउनलोड करनी होगी। यहां आपको इसके लिए सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा। फ्री ट्रायल पर भी आप कई पीडीएफ फाइल को बिना पासवर्ड के ओपन कर सकते हैं।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

How to remove password using Adobe Acrobat Pro

Adobe Acrobat Pro की मदद से भी आप PDF फाइल से पासवर्ड रिमूव कर सकते हैं। इस सॉफ्टवेयर के जरिए आप ऑरिजनल फाइल से पासवर्ड हटा सकते हैं और डूप्लीकेट फाइल क्रिएट नहीं करनी होती है।

Step 1: एडोबी एक्रोबेट प्रो सॉफ्टवेयर में PDF फाइल को पासवर्ड डाल कर ओपन करें। इसके बाद लॉक आइकन पर क्लिक करें और ‘Permission Details’ पर क्लिक करें। 

इसके साथ ही आप फाइल मैन्यू में प्रोपरटीज में जा कर सिक्योरिटी टैब पर से क्लिक कर सकते हैं।

Step 2: यहां आपको ‘Security Method’ बॉक्स और  ड्रॉप डाउन मैन्यू में  ‘No Security’ ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद औपको ‘Ok’ पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको फाइल सेव करना है। ऐसे करने से पासवर्ड प्रोटेक्टेड पीडीएफ फाइल से पासवर्ड हट जाएगा।

remove password from pdf online

how to remove password from pdf without password

how to remove password from pdf in mobile

how to remove password from pdf in adobe reader

how to remove password from pdf bank statement

how to remove password from pdf using chrome

how to remove password from pdf using nitro pdf

pdf password unlocker