पुराने लॉन्च के आधार पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि Huawei P50 Pro सीरीज़ में तीन मॉडल्स शामिल हो सकते हैं, वो हो सकते हैं Huawei P50, Huawei P50 Pro और Huawei P50 Pro+।
Huawei P50 Pro स्मार्टफोन का रेंडर पहली बार ऑनलाइन लीक हुआ है। टिप्सटर Steve Hemmerstoffer द्वारा आगामी स्मार्टफोन का रेंडर साझा किया गया है, जहां सिंगल सेल्फी कैमरा होल-पंच कटआउट में स्क्रीन के बीचोबीच स्थित है।
style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">
टिप्सटर के अनुसार, कथित हुवावे पी50 प्रो स्मार्टफोन में 6.6 इंच डिस्प्ले मिल सकता है। इसके अलावा फोन में पतले बेजल्स फीचर दिए जा सकते हैं, वहीं फोन के किनारे अपने सक्सेसर की तरह घुमावदार हो सकते हैं।
टिपस्टर Steve Hemmerstoffer उर्फ OnLeaks द्वारा Voice पर Huawei P50 Pro का रेंडर साझा किया गया है, जिसके साथ फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी गई है। इस स्मार्टफोन की लम्बाई 159mm होगी और चौड़ाई 73mm होगी। इसके अलावा इसमें कर्व्ड एजेस और पतले बेजल्स मौजूद हो सकते हैं।
Huawei P40 सीरीज़ में जो मैग्नेटिक स्पीकर सिस्टम दिया गया था, वो हुवावे पी50 प्रो में स्टैंडर्ड ईयरपीस से बदला जा रहा है। इसके अलावा इस नए फोन में डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप सिस्टम की जगह सिंगल सेल्फी कैमरा लेने जा रहा है, जो कि होल-पंच कटआउट में स्थित होगा।
इसके अलावा इस आगामी स्मार्टफोन से संबंधित अन्य कोई जानकारी टिप्सटर द्वारा सार्वजनिक नहीं की गई है। हालांकि, रिपोर्ट में यह सुझाव दिया गया है की हुवावे वी50 सीरीज़ को मार्च 2021 में लॉन्च किया जा सकता है। साथ ही यह भी टिप मिली है कि यह फोन एंड्रॉयड 11 आधारित EMUI 11.1 पर काम करेगा।
style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">
हुवावे पी50 सीरीज़ में फोकसिंग स्पीड को बेहतर करने के लिए इनोवेटिव लिक्विड लेंस टेक्नोलॉजी दिए जाने की खबर है।
अटकले लगाई जा रही हैं कि यह टेक्नोलॉजी मिलिसैकेंड-लेवल में फोकस करती है, जो कि लगभग मानव आंखों की तरह ही काम करता है। इस नई टेक्नोलॉजी को Huawei द्वारा पिछले साल 25 दिसंबर को पेटेंट किया गया था, जो कि इस साल अप्रैल में पेश की जाएगी।
पुराने लॉन्च के आधार पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हुवावे पी50 प्रो सीरीज़ में तीन मॉडल्स शामिल हो सकते हैं, वो हो सकते हैं Huawei P50, Huawei P50 Pro और Huawei P50 Pro+। यहां यह बताना भी जरूरी हो जाता है कि फिलहाल हुवावे ने पी50 सीरीज़ से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी ऑफिशियल नहीं की है।