iQoo 7 जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च, 12 जीबी रैम की जानकारी भी आई सामने

चार्जिंग की बात करें, तो iQoo 7 सीरीज़ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। संभवतः, इसमें फोन के नियमित और बीएमडब्ल्यू वेरिएंट दोनों शामिल हैं। इसके अलावा, यह फोन सिर्फ 15 मिनट में 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगा।

iQoo 7 फ्लैगशिप स्मार्टफोन कथित रूप से गीकबेंच पर लिस्ट हुआ है, जहां संकेत मिले हैं कि यह फोन 12 जीबी रैम वेरिएंट के साथ आ सकता है। कंपनी इससे पहले ऐलान कर चुका है कि iQoo 7 BMW Edition LPDDR5 रैम के एन्हैंस्ड वर्ज़न के साथ लॉन्च किया जाएगा। 



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

यह स्पेशल एडिशन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। आइकू 7 चीन में KPL Games (किंग प्रो लीग) ईस्पोर्ट्स इवेंट का आधिकारिक गेमिंग हैंडसेट होगा। इस स्मार्टफोन को चीन में 11 जनवरी को लॉन्च किया जा सकता है।

गीकबेंच लिस्टिंग में फोन मॉडल नंबर V2049A के साथ लिस्ट हुआ है, जिसको लेकर माना जा रहा है कि यह आगामी iQoo 7 होगा। यह स्मार्टफोन 12 जीबी रैम के साथ आ सकता है और इसके अलावा यह एंड्रॉयड 11 पर काम करेगा। 

वेबसाइट पर इसका सिंगल-कोर टेस्ट स्कोर 1,139 प्वाइंट्स और मल्टी-कोर स्कोर 3,746 प्वांइट्स हैं। इसके अलावा, यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस होगा, वहीं इसमें UFS 3.1 स्टोरेज का एन्हैंस्ड वर्ज़न मिलेगा।

आइकू 7 का रेगुलर वर्ज़न BMW Edition के साथ लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने फिलहाल फोन के रेगुलर वर्ज़न की जानकारी फिलहाल साझा नहीं की है। एक अन्य रिपोर्ट में फोन के कई वेरिएंट्स की मौजूदगी का इशारा मिला है। 



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

चार्जिंग की बात करें, तो iQoo के Weibo हैंडल पर हुए पोस्ट के अनुसार iQoo 7 सीरीज़ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। संभवतः, इसमें फोन के नियमित और बीएमडब्ल्यू वेरिएंट दोनों शामिल हैं। पोस्टर में यह भी कहा गया है कि फोन सिर्फ 15 मिनट में 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगा।

iQoo 7 BMW Edition में आइकू लोगो रियर कैमरा मॉड्यूल के नीचे व फ्लैश के बगल में स्थित है। साथ ही फोन के बैक पैनल पर तीन कलर की स्ट्राइप्ड फिनिश देखने को मिली, जो कि फोन के BMW स्पेशल एडिशन की ओर संकेत देती हैं। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। 

कंपवी ने हाल ही में ऐलान किया था कि आइकू 7 बीएमडब्ल्यू एडिशन 11 जनवरी को चीन में स्थानिय समय अनुसार शाम 7.30 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे) लॉन्च किया जाएगा। 

आइकू 7 चीन में KPL Games (King Pro League) ईस्पोर्ट्स इवेंट के लिए कंपनी का आधिकारिक गेमिंग मशीन होगा। KPL ईस्पोर्ट्स इवेंट हर साल शरद ऋतु और वसंत के मौसम में आयोजित किया जाता है।