Mi 10i आज होगा भारत में लॉन्च, जानिये कीमत से लेकर फीचर्स तक की हर बात

यदि Mi 10i फोन सच में Redmi Note 9 Pro 5G का रीब्रांडेड वर्ज़न होता है, तो यह फोन 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम विकल्प के साथ आ सकता है। वहीं, फोन की स्टोरेज 128 जीबी होगी। इसके अलावा फोन में 4,820 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।

Mi 10i स्मार्टफोन भारत में आज लॉन्च किया जाएगा और Xiaomi इस लॉन्च इवेंट का लाइवस्ट्रीम अपने सोशल मीडिया चैनल्स के जरिए करेगी। 



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

मी 10आई लम्बे वक्त से सुर्खियों का हिस्सा बना हुआ है, जिसमें कहा जा रहा है कि यह फोन पिछले साल नवंबर में चीन में लॉन्च हुए Redmi Note 9 Pro 5G का रीब्रांडेड वर्ज़न होगा। 

लेकिन कंपनी का कहना है कि यह भारतीय मार्केट के लिहाज़ से कस्टमाइज़ होगा, जिसमें ‘10i'  का ‘i' 'इंडिया' के लिए दिया गया है। इसके अलावा संभवाना है कि भारतीय मार्केट को देखते हुए इस स्मार्टफोन में कुछ बदलाव भी पेश किए जा सकते हैं। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मी 10आई फोन ब्रांड-न्यू सेंसर के साथ दस्तक देगा।

 Mi 10i launch event details, expected price

Xiaomi Mi 10i का लॉन्च इवेंट आज दोपहर 12 बजे शुरू करने जा रही है। इस लॉन्च इवेंट का लाइवस्ट्रीम कंपनी की वेबसाइट और कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा। मी 10आई स्मार्टफोन में पैसिफिक सनराइज़ और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन पेश किए जाएंगे। 

कंपनी की साइट पर साझा किए टीज़र से फोन के डिज़ाइन का खुलासा होता है, जो कि देखने में अपने गोल आकार के कैमरा मॉड्यूल और क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ काफी-हद तक Redmi Note 9 Pro 5G जैसा ही लगता है। शाओमी इंडिया के प्रमुख मनु कुमार जैन ने यह भी पुष्टि की है कि मी 10आई की कीमत भारत में 30,000 रुपये से कम होगी।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

Amazon पर इस स्मार्टफोन को समर्पित एक पेज लाइव किया गया है, जहां मी 10आई की उपलब्धता साइट पर दिखी है। ई-कॉमर्स वेबसाइट के अलावा यह फोन Mi.com पर भी खरीद के लिए उपलब्ध होगा।

 Mi 10i specifications (teased, expected)

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो शाओमी ने टीज़ किया था कि मी 10आई फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का होगा। 

इसमें ब्रांड न्यू, बड़ा सेंसर दिया जाएगा जिसको लेकर दावा किया गया है कि यह सबसे ज्यादा एडवांस होगा। इसके अलावा, फोन में स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर दिया जाएगा। मी 10आई में हाई-रिफ्रेश रेट भी मौजूद होगा।

यदि मी 10आई फोन सच में रेडमी नोट 9 प्रो 5जी का रीब्रांडेड वर्ज़न होता है, तो यह फोन 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम विकल्प के साथ आ सकता है। वहीं, फोन की स्टोरेज 128 जीबी होगी। 

इसके अलावा फोन में 4,820 एमएएच की बैटरी और 6.67 इंच फुल-एचडी प्लस (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले फीचर किया जाएगा।